Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

S Jaishankar: ब्रिटेन में एस जयशंकर की सुरक्षा में बड़ी चूक, भारत सरकार ने जताई कड़ी आपत्ति

S Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय ब्रिटेन और आयरलैंड की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। मंगलवार को वह ब्रिटेन पहुंचे और प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर से मुलाकात की। हालांकि, ब्रिटेन में उनकी सुरक्षा को लेकर एक बड़ी चूक सामने आई है, जिसे लेकर भारतीय सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है।

- Advertisement -

भारतीय विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को एस जयशंकर की सुरक्षा में चूक की निंदा करते हुए कहा कि विदेश मंत्री की ब्रिटेन यात्रा के दौरान हुई सुरक्षा संबंधी चूक के फुटेज देखे गए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘‘हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की उकसावे वाली गतिविधियों की निंदा करते हैं।’’

भारत सरकार ने ब्रिटेन को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ऐसे तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की घोर निंदा करती है और उम्मीद करती है कि मेजबान सरकार अपने कूटनीतिक दायित्वों का पूरी तरह से पालन करेगी।

एस जयशंकर की इस यात्रा का उद्देश्य ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है। यात्रा के दौरान, उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग, रूस-यूक्रेन संघर्ष और मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा की।

इस घटनाक्रम के बाद भारत की ओर से पूरी स्थिति की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें