Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दुःखद खबर: मशहूर पखावज वादक दिनेश मिश्रा का स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान हार्ट अटैक से मौत !

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित सनतकदा फेस्टिवल से एक दुःखद खबर सामने आई है। मशहूर पखावज वादक दिनेश मिश्रा (Pakhawaj player Dinesh Mishra) की लखनऊ में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान हृदय गति रुक जाने के चलते मौत हो गई है। ज्ञात हो कि, उस वक़्त लोग स्तब्ध रह गए जब एक कार्यक्रम के दौरान वाद्य यंत्र बजाते हुए मशहूर पखावज वादक दिनेश मिश्रा  को हार्ट अटैक आ गया। जब तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई, उनका देहांत हो चुका था।

- Advertisement -

 

मिली जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के बारादरी में सनतकदा महोत्सव में ताल वाद्य कचहरी कार्यक्रम जोरों शोरों से चल रहा था। उस दौरान लोग वाद्यों का लुफ्त उठा रहे थे, तभी पखावज बजाते समय दिनेश मिश्रा की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और शरीर से पसीने छूटने लगे। वहीं देखते ही देखते कुछ महज सेकंड में ही उनकी मौत हो गई।

हालांकि दिनेश मिश्रा को तत्काल लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कार्डियो विभाग में भर्ती कराया गया, विदित हो कि, मौजूद वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट अक्षय प्रधान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

 

आपको बता दें कि, यह बेहद दुःखद खबर सुनकर उनके परिजनों में शोक की लहर है। बताया जा रहा है, पखावज वादक दिनेश मिश्रा का अंतिम संस्कार आलमबाग स्थित श्मशान घाट पर पूरे विधि विधान से किया जाएगा।

 

बेहतरीन तबला वादक भी थे: दिनेश मिश्रा

वादक दिनेश मिश्रा ने 1989 से 2014 तक संगीत नाटक अकादमी में संगीत की शिक्षा दी थी। इस सिलसिले में 2005 में उन्हें एसएनए अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। खास बात यह है कि, वह पखावज वादक के साथ-साथ बेहतरीन तबला वादक भी थे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें