Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘OMG 2’ के सपोर्ट में उतरे सदगुरु !

बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी फ़िल्म OMG 2 की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं। अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2, 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ऐसे में सद्गुरु ने भी अक्षय कुमार की ये फिल्म देखी। वहीं अब हाल ही में खबर आई कि, UAE ने अक्षय कुमार की इस फिल्म को 12A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। बताया जा रहा है कि, सद्गुरु ने इस बात पर अपना रिएक्शन दिया है।

- Advertisement -

ज्ञातव्य हो कि, सद्गुरु ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘A’ सर्टिफिकेट में टीनएजर्स को भी शामिल किया जाना चाहिए। इस सिलसिले में ह्यूमन बायोलॉजी को समझना और किसी व्यक्ति की जैविक जरूरतों के बारे में जिम्मेदार तरीके से बताना यह अच्छा साबित हो सकता है। यह एक ऐसे राष्ट्र के निर्माण में सहयोग देगा जिसमें लोग निष्पक्ष होंगे जो उचित होगा।’

सद्गुरु से मिलने पहुंचे थे अक्षय 

कुछ समय पहले ही अक्षय कुमार सद्गुरु के ईशा योग केंद्र उनसे मिलने के लिए गए थे। अक्षय ने सद्गुरु को अपनी अपकमिंग फिल्म भी दिखाई थी. ओएमजी 2 की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद सद्गुरु अक्षय कुमार की खूब तारीफें करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद सद्गुरु ने अपने ट्विटर पर अक्षय की फिल्म का ‘रिव्यू’ दिया।

फ़िल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी। इस फ़िल्म में कुछ नए और कुछ पुराने कलाकार को लिया गया है। OMG में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी के साथ यामी गौतम, गोविंद नामदेव, अरुण गोविल नजर आएंगे। इसके अलावा अरुण गोविल जिन्होंने रामायण में भगवान श्रीराम की भूमिका निभाई थी।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें