Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Saif Ali Khan Update: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी की पुलिस रिमांड बढ़ी, कोर्ट में हुई तीखी बहस

Saif Ali Khan Update: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को 29 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। आरोपी के वकील संदीप शेरखाने ने कोर्ट में कहा कि आरोपी का चेहरा मेल नहीं खा रहा है और उसकी बनावट मौजूदा आरोपी से बिल्कुल अलग है। उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया, जहां अभियोजन पक्ष ने उससे सवाल किया कि वह हथियार कहां से लाया और उसके साथी कौन हैं।

- Advertisement -

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस ने आरोपी की कस्टडी बढ़ाने की मांग की। पुलिस ने बताया कि फॉरेन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि आरोपी बांग्लादेश का निवासी है। पुलिस ने यह भी कहा कि गुनाह के दौरान आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया गमछा और जूते अभी तक रिकवर नहीं हुए हैं, इसलिए उन्हें 7 दिन की कस्टडी की आवश्यकता है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी के चेहरे का फेशियल रिक्ग्निशन कराना है।

वहीं, आरोपी के वकील ने पुलिस कस्टडी का विरोध करते हुए कहा कि सभी बयान दर्ज हो चुके हैं और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध है। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने उचित कारण नहीं दिए हैं कि क्यों आरोपी को कस्टडी में रखा जाए। आरोपी ने कोर्ट में कहा कि उसे बेवजह इस केस में खींचा जा रहा है और उसकी गिरफ्तारी कानूनी तौर पर सही नहीं है।

आरोपी फिलहाल पुलिस की जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और उसने यह भी नहीं बताया कि वह भारत में किस एजेंट के जरिए आया।

Also Read: Latest Update: जेल में बाल काटे जाने से मानसिक तनाव में आए यूट्यूबर, अस्पताल में भर्ती !

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें