Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

लॉरेंस बिश्नोई से आखिर सलमान खान की दुश्मनी कैसे हुई? 26 साल पहले उस रात आखिर क्या हुआ था?

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ले ली है और सोशल मीडिया पर लिखा है कि जो भी सलमान खान या दाऊद से रिश्ते रखेगा वो अपने हिसाब किताब लगा के रखे। इसमें सलमान खान को चुनौती देते हुए ये भी लिखा गया है कि सलमान हम जंग नहीं चाहते थे लेकिन तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया तो फिर….आखिर सलमान खान से विश्नोई गैंग की यह दुश्मनी कैसे शुरू हुई? 26 साल पहले की वो कहानी क्या है जब सलमान खान का जानी दुश्मन बन गया लॉरेंस बिश्नोई चलिए आज ये पूरी कहानी बताते हैं।

- Advertisement -

 

दुश्मनी की यह कहानी शुरू होती है 1998 में। सितंबर का महीना खत्म होने को होता है। जस्थान के जोधपुर में एक फिल्म की शूटिंग चल रही होती है नाम था ‘हम साथ साथ हैं. इस फिल्म में सलमान खान भी थे। जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर भवाद कस्बे में 27-28 सितंबर की रात कांकाणी गांव के पास सफेद जिप्सी की रोशनी चमकी.यहां चिंकारा या काले हिरण की तलाश में अक्सर शिकारी आते थे। गांव वाले समझ गए कि यह रोशनी शिकारियों की है। अचानक गोली चली गांव वाले उस तरफ भागे, जहां से आवाज आई थी. पास पहुंचे तो जिप्सी को तेजी से वहां से भागते देखा. कुछ नौजवानों ने जिप्सी का पीछा भी किया, लेकिन शिकारी भाग गए।

 

लेकिन अगले दिन अखबारों में गांव के एक चश्मदीद के हवाले खबर छपी। चश्मदीद ने दावा किया कि उस जिप्सी में सलमान खान बैठे थे। इसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की छानबीन शुरू हुई। वन विभाग की टीम घोड़ा फार्म्स पहुंच गई, जहां सलमान ठहरे थे। वहां से काला हिरण के अवशेष मिले. 2 अक्टूबर को ‘बिश्नोई समाज’ ने इस मामले में सलमान खान के खिलाफ पहली FIR दर्ज कराई. फिर 4 और मामले दर्ज हुए.

 

इस कारण काले हिरण की करते हैं पूजा

सलमान के अलावा सैफ अली खान एक्ट्रेस सोनाली और तब्बू को भी आरोपी बनाया. सलमान खान की गिरफ्तारी हुई और उन्हें जेल जाना पड़ा. अब चलिए आपको बताते हैं कि आखिर बिश्नोई समाज काला हिरण के इस मामले को लेकर सलमान के पीछे क्यों पड़ा। दरअसल, बिश्नोई समाज की नींव गुरु जंभेश्वर या जांभोजी महाराज ने रखी थी. उन्होंने अपने समाज के लिए 29 नियम बनाए. जिसमें शुद्ध शाकाहार से लेकर पर्यावरण और पशु-पक्षियों की रक्षा जैसे वचन शामिल हैं. बिश्नोई समाज के लोग उस रेगिस्तानी इलाके में पाए जाने वाले काले हिरण की पूजा करते हैं.

2018 में हुई लॉरेंस की एंट्री

बिश्नोई समाज ने सलमान खान से पूरे मामले पर समाज के सामने माफी मांगने की शर्त रखी. लेकिन सलमान ने न तो माफी मांगी और न ही बिश्नोई समाज ने उन्हें माफ किया. इसी क्रम में साल 2018 में लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई। 2018 तक लॉरेंस का नाम अपराध की दुनिया में सुर्खियों में आ चुका था लेकिन उसे अभी और बड़ा बनना था। उसने तुरंत ऐलान किया कि काले हिरण के शिकार के लिए वो सलमान खान से बदला लेकर रहेगा और उन्हें जिंदा नहीं छोड़ेगा. इस ऐलान के अगले ही दिन ये मामला न्यूज पेपरों की सुर्खियों में आ गया और तभी से लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं सलमान खान। 2022 में सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस का नाम. तब से वो जेल में बंद है लेकिन सलमान खान और उनके करीबियों पर गैंग की नजर लगातार बनी हुई है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें