Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

साउथ की मशहूर ऐक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पर क्यों भड़क गईं बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा

साउथ की मशहूर ऐक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अचानक से विवादों में आ गई हैं। प्रसिद्ध भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा इस समय सामंथा पर बेहद नाराज हैं। इसके पीछे वजह है सामंथा की एक पोस्ट। दरअसल, कुछ दिनों पहले अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए बताया कि वायरल इनफेक्शन के लिए डॉक्टर ने उन्हें हाइड्रोजन पेरोक्साइड नेबुलाइजेशन इस्तेमाल करने का सुझाव दिया.

- Advertisement -

ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया। इसी के बाद से बवाल मचा हुआ है। मामला इतना बढ़ गया है कि सामंथा को सफाई पेश करनी पड़ी है। ज्वाला गुट्टा ने सामंथा को कड़े शब्दों में संदेश दिया। एक्स पर ज्वाला ने सवाल किया कि क्या सामंथा या उनके डॉक्टर उनकी चिकित्सा प्रक्रियाओं से होने वाली किसी भी मौत की जिम्मेदारी लेंगे।

ज्वाला ने कहा, “मेरा एक ही सवाल है उस सेलेब से जो बड़ी संख्या में लोगों को दवा लिख रही हैं, जो उसे फॉलो कर रहे हैं… मैं समझती हूं कि उनका उद्देश्य मदद करना है… लेकिन… बस अगर… बस अगर नुस्खा काम नहीं करता और किसी की मौत हो जाती है… तो क्या आप भी जिम्मेदारी लेंगे? क्या जिस डॉक्टर को आपने टैग किया है, वह भी जिम्मेदारी लेगा।

सामंथा के खिलाफ बन रहे इस माहौल को देखते हुए तेलुगु-तमिल अभिनेता-निर्देशक राहुल रविंद्रन अब अभिनेत्री के साथ खड़े दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को उस डॉक्टर से बहस करन चाहिए जिसने सामंथा को यह प्रक्रिया बताई थी बजाय अभिनेत्री के पीछे पड़ने के। राहुल ने लिखा, चूंकि आपको इस जानकारी के बाहर आने की परवाह है… तो अच्छा होता अगर आप उसके पीछे पड़ने के बजाय किसी साथी डॉक्टर से बहस करते।”

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें