Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

देश की सबसे कम उम्र की सांसद संजना जाटव कौन हैं, जिन्होंने CM भजनलाल के गढ़ में लगाई सेंध

लोकसभा चुनाव 2024 का जनादेश सुनाया जा चुका है। इस चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी भाजपा को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ा झटका लगा है। वहीं कांग्रेस इस बार बेहतर प्रर्दशन करते हुए कई सीटों पर जीत दर्ज कर के विपक्ष की मुख्य भूमिका में पहुच गई है। कांग्रेस पूरे देश समेत राजस्थान में इस बार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 8 सीटों पर जीत दर्ज की हैं. इन आठ में से भरतपुर सीट की खास चर्चा हो रही है और उसकी वजह है यहां से संजना जाटव का चुना जाना जो कि राजस्थान की सबसे युवा सांसद बनी हैं। संजना जाटव की उम्र महज 26 वर्ष है। एक सामान्य परिवार से आने वाली संजना ने बीजेपी के प्रत्याशी को 51 हजार से अधिक वोटों से मात दी है। संजना बताती हैं कि उनके लिए भरतपुर में चुनाव चुनौतिपूर्ण था लेकिन जनता के सहयोग के कारण उन्हें जीत हासिल हुई।

- Advertisement -

चुनैतियों के लिए तैयार -संजना जाटव
संजना जाटव ने एक चैनल पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वह चुनौतियों के लिए तैयार हैं जाटव ने कहा, मैं नई सांसद हूं तो मेरे लिए चुनौतियां भी नई रहेंगी. राजस्थान में कांग्रेस के प्रदर्शन को कैसे देखती हैं ? संजना ने कहा कि इस नतीजे को अच्छे से देखती हूं. पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया तो पार्टी के लिए आगे अच्छा ही रहेगा। आगे उन्होंने कहा ये चुनाव जीतने के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन जनता ने बहुत प्यार दिया. आसान तो नहीं था जीतना, बहुत कठिन था. वहां मंत्री और सीएम भी वहां से थे, लेकिन जनता ने मेरे पक्ष में वोट दिया.” बता दें कि भरतपुर सीएम भजनलाल शर्मा का क्षेत्र है। इसके बावजूद संजना ने बीजेपी प्रत्याशी को 51983 वोटों के अंतर से हरा दिया. संजना को 579890 वोट मिले थे जबकि रामस्वरूम कोली को 527907 वोट मिले हैं।

संसद में कई मुद्दों पर होगी बात
बता दें कि पत्रकार ने सवाल किया कि बतौर सांसद अपनी आगे की लड़ाई को किस रूप में देखती है? इस सवाल पर संजना ने कहा, ‘मैंने अपने क्षेत्र में देखा है, मुख्य समस्या पानी की है. साधारण घर से आती हूं. मेरे क्षेत्र में विकास नहीं हुआ. मेरे कई मुद्दे रहेंगे. जाट आरक्षण दिया गया लेकिन भरतपुर को शामिल नहीं किया.” संजना जाटव ने कांग्रेस के ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान में हिस्सा लिया था. प्रियंका गांधी के करीबियों में इनकी गिनती होती है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें