Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत की बढ़ीं मुश्किलें, 15 दिन की जेल, हर्जाना भी, जानिए क्या है मामला

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) गुट के दिग्गज नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उन्हें एक मामले में कोर्ट ने 15 दिन जेल और 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला मानहानि से जुड़ा है।

- Advertisement -

दरअसल, संजय राउत के खिलाफ भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया ने मानहानि का मामला दर्ज  कराया था। संजय राउत ने एक समय किरीट सोमैया की पत्नी द्वारा संचालित एक एनजीओ पर 100 करोड़ रुपये के घोटाले का गंभीर आरोप लगाया था। मेधा ने इसे अपना और अपने संस्थान का अपमान बताते हुए उनके खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करा दिया।

2022 का है ये मामला

साल 2022  का यह मामला है। उस समय शिवसेना के प्रवक्ता के रूप में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि भाजपा नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा किरीट सोमैया का एनजीओ मुंबई में शौचालयों के निर्माण के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये के घोटाले में शामिल रहा है। उनके इस आरोप को मेधा ने आधारहीन बताया था और सबूत की मांग की थी।

नहीं दे पाए थे कोई सबूत

संजय राउत कोई सबूत नहीं दे पाए थे। इसके बाद अपनी और संस्थान की छवि को खराब होने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया।  मुंबई की मेट्रोपिलटन मजिस्ट्रेट ने इसे सही माना है और अब संजय राउत को दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई है।

यह भी पढ़ें: हद है! सहारनपुर के बाद अब बागपत में थूककर रोटियां सेंकते वीडियो वायरल, आरोपी शहजाद गिरफ्तार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें