Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

AAP नेता संजय सिंह 6 महीने बाद तिहाड़ जेल से आए बाहर, बोले हम किसी से डरने वाले नहीं !

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह जेल से छूटने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने से पहले संजय सिंह का जेल से बाहर आना पार्टी के लिए राहत की खबर है. आम आदमी पार्टी के सभी बड़े नेता जेल में बंद हैं. मनीष सिसोदिया से लेकर अरविंद केजरीवाल तक पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जेल में है. ऐसे में संजय सिंह जेल से बाहर आए हैं और अब पार्टी के चुनाव प्रचार से लेकर अन्य जिम्मेदारियां संभला सकते हैं. पार्टी का आरोप है की मोदी सरकार को आप पार्टी के नेताओ को झूठे मुक़दमे में फंसा रही है

- Advertisement -

 

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की शराब नीति में करोड़ों के घोटाले का आरोप है. इसी घोटाले में शामिल होने के आरोप में संजय सिंह 181 दिन तक जेल में बंद रहे. 6 महीने बाद उनकी रिहाई हुई है. हैरान करने वाली बात यह है कि करोड़ों के घोटाले के आरोप में 6 महीने तक जेल में रहने वाले संजय सिंह की कुल संपत्ति 6 लाख रुपए ही है. संजय सिंह जैसे ही जेएल से छूटे सबसे पहले वो सुनीता केजरीवाल से मिलने उनके आवास पहुंचे

 

 

संजय सिंह 2018 में पहली बार राज्यसभा सांसद बने थे. इसी दौरान उन्होंने अपनी संपत्ति का खुलासा किया था. उन्होंने अपनी चल संपत्ति 59 हजार रुपए के करीब बताई थी. उनके नाम पर तीन बैंक अकाउंट थे, जिनमें 16 हजार रुपए थे. इसके साथ ही उनके पास 4.27 लाख रुपए के गहने भी थे. संजय सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 6.60 लाख रुपए बताई थी. उन्होंने यह भी कहा था कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. उनके ऊपर 2018 में 4 केस और 13 एफआईआर दर्ज थे.

इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में संजय सिंह अन्ना हजारे के साथ थे. 2012 में आम आदमी पार्टी का निर्माण करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई. वह फरवरी 2018 से मई 2019 तक कोयला और इस्पात समिति के सदस्य रहे.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें