Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बरेली हत्याकांड से हिल गया पूरा देश, आरोपी का भाई हुआ गिरफ्तार, अब होगा अहम खुलासा

उसे भईया जी कहते थे मेरे बेटे…इन मासूम बच्चों ने आखिर क्या बिगाड़ा था…इतना बोलते बोलते बेसुध होकर गिर पड़ती है मां, जिसकी दुकान पर बाल कटवाने के लिए प्यार से अपने बच्चों को ले जाते थे, एक दिन वही बेटों का गला रेत देगा, पिता ने भी कहां सोचा था। अब तो उनकी दुनिया उजड़ चुकी है। इस हत्याकांड ने उनका विश्वास पर से भरोसा उठा दिया है। सिर्फ यूपी ही नहीं इस हत्याकांड से पूरा देश दहल उठा है। इस हत्याकांड में अब अहम खुलासा होने जा रहा है, क्योंकि आरोपी के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

साजिद ने दोनों मासूम भाइयों का बड़ी बेरहमी से कत्ल किया था। उसने दोनों का न केवल चाकू से गला रेता बल्कि शरीर पर अंधाधुंध वार किए थे। आयुष के शरीर पर चाकू के 14 वार मिले हैं, जिससे पता चलता है कि उसने खुद को बचाने के लिए कितना संघर्ष किया होगा, कितना तड़पा होगा।  आयुष के शरीर पर 14 और अहान के शरीर पर नौ घाव मिले हैं। दोनों भाइयों के शरीर पर चाकू से जिस तरीके से अंधाधुंध वार किए गए हैं, उससे साफ है कि साजिद के सिर पर खून सवार था और वो खौफनाक इरादे से ही वहां पहुंचा था।

फिलहाल हत्यारे साजिद के भाई जावेद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साजिद एनकाउंटर में मारा जा चुका है। साजिद के भाई की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि इस राज से पर्दा उठ जाएगा कि आखिर साजिद ने बच्चों को मारा क्यों था।

आयुष और अहान की दादी मुन्नी देवी ने कहा कि हत्या का कारण साफ होना चाहिए। पुलिस हमें बताए, हमारी गलती क्या है। क्यों घटना हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी ने अपनी परेशानी बताई तो उसे हमारी बहू ने पांच हजार रुपये दिए। फिर भी उसने बच्चों की जान ले ली। उन्होंने बताया कि पूरे मोहल्ले में उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं। बच्चे तो दोनों आरोपियों को भइया जी कहकर बुलाते थे। सामने ही दुकान थी। वहां बाल कटवाने बच्चे जाते थे तभी परिचय हुआ था। तभी सपंर्क बना।

इसके बाद से ही बच्चे उसके साथ घुल मिल गए थे और जब भी दुकान पर जाते उसे भईया ही पुकारते थे। लेकिन वही भईया आज उनका हत्यारा निकल गया। हत्यारोपी साजिद को मुठभेड़ में मार गिराए जाने के बाद पुलिस दूसरे आरोपी जावेद को शिद्दत से तलाश रही थी। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उससे पूछताछ में जुटी है कि आखिर साजिद ने बच्चों को मारा क्यों था।

अब एक बार यह भी जान लीजिए की आखिर पूरा मामला क्या है- 19 मार्च की शाम को आरोपी साजिद पीड़ित परिवार के घर गया था. साजिद ने बच्चों की मां संगीता से 5 हजार रुपये मांगे. इस बीच उसने संगीता के बीच वाले बेटे को पान-मसाला लाने के लिए बाहर भेज दिया. उसने संगीता से कहा कि उसका मन घबरा रहा है, इसी बहाने वो छत पर चला गया। उसने बड़े बेटे आयुष को पानी लाने के लिए कहा। साथ ही बाहर खड़े अपने भाई जावेद को भी घर के अंदर बुला लिया.

इसके बाद साजिद, जावेद उनके दोनों बच्चों आयुष और अहान को छत पर ले गए। संगीता पैसे लेने चली गई थीं. जब पैसे लेकर वो कमरे से निकली तो देखा कि साजिद और जावेद सीढ़ियों से उतर रहे थे. उनके पास छुरी थी, जिस पर खून लगा हुआ था. बताया जा रहा है कि जावेद ने पान-मसाला लेकर वापस आए पीयूष पर भी छुरी से वार किया था. लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गया था। रोती चीखती संगीता जब छत पर पहुंची तो देखा कि उसके दोनों बेटे खून से लथपथ थे और उनकी मौत हो चुकी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें