Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सदन में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को देखकर भड़की बीजेपी !

Delhi Service Bill: दिल्ली सेवा बिल सोमवार यानी 7 अगस्त को राज्यसभा में भी पास हो गया। राज्यसभा में राज्य सरकार के ऊपर केंद्र को वरीयता देने वाले इस विधेयक के पक्ष में 132 वोट पड़े। जबकि इसके विरोध में 102 सदस्यों ने मतदान किया। इस वोटिंग के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी सदन में मौजूद थे। वो इस बिल के विरोध में वोटिंग के लिए सदन में मौजूद रहे।

- Advertisement -

90 साल के मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर बैठ कर सदन में हिस्सा लेने पहुंचे। जिसके बाद इसे लेकर सियासत शुरू हो गयी। इसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस को निशाने पर लिया और इस अवस्था में पूर्व प्रधानमंत्री को लाये जाने को शर्मनाक बताया। तो वहीं कांग्रेस ने इसे डॉ. मनमोहन सिंह की संविधान के प्रति श्रद्धा बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा।

इसे लेकर बीजेपी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि देश कांग्रेस की ये सनक याद रखेगा। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन की व्हीलचेयर पर बैठे सदन में हिस्सा लेने की तस्वीर शेयर की। साथ ही कहा कि कांग्रेस ने सदन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को देर रात तक ऐसी स्थिति में व्हीलचेयर पर बैठाये रखा, यह बेहद शर्मनाक है।

इस पर कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्म हेड सुप्रिया श्रीनेत ने पलटवार किया। उन्होंने लिखा कि डॉक्टर साहब का सदन में होना तुम्हारे आका की कायरता की पोल खोलता है। उन्होंने आगे लिखा कि ये है डॉक्टर साहब की लोकतंत्र में आस्था, और तुम्हारे जुमलावीर सदन में मुंह छुपाये भाग रहे हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री के वोटिंग में हिस्सा लेने पर AAP ने उनका शुक्रिया अदा किया है। AAP सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट कर लिखा कि लोकतंत्र और संविधान के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता एक गहन प्रेरणा है। उन्होंने लिखा कि मैं हृदय से उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें