Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी के पूर्व विधानसभा स्पीकर केशरी नाथ त्रिपाठी का निधन, पीएम मोदी और योगी ने जताया दुख

वरिष्ठ बीजेपी नेता और पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी का आज तड़के निधन हो गया। वे 88 साल के थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने प्रयागराज स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। प्रयागराज के रसूलाघाट पर शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की है।

- Advertisement -

 

केशरी नाथ त्रिपाठी को बीते 30 दिसम्बर को तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में सुधार होने पर 4 जनवरी को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी जिसके बाद घर पर ही उनकी देखरेख हो रही थी। बताया जा रहा है कि एक बार फिर तबीयत बिगड़ने पर आज उन्हें लखनऊ के एसजीपीजीआई में भर्ती कराया जाना था लेकिन सुबह 5 बजे उनका निधन हो गया।

 

प्रधानमंत्री ने उन्हें याद करते हुए अपने ट्वीट में लिखा “श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी अपनी सेवा और बुद्धिमत्ता के लिए सम्मान दिया जाता था. संवैधानिक मामलों के जानकार थे. यूपी में बीजेपी को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही और उन्होंने राज्य के विकास के लिए कठिन मेहनत की. उनके निधन से बहुत दुख हुआ है. उनको परिवार और उनके चाहने वालों के लिए संवेदना. ओम शांति.”

 

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा “वरिष्ठ राजनेता, भाजपा परिवार के वरिष्ठ सदस्य, प. बंगाल के पूर्व राज्यपाल आदरणीय केशरी नाथ त्रिपाठी जी का निधन अत्यंत दुःखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!”

 

राजनाथ सिंह ने केसरी को यूं किया याद/t

केंद्रीय रक्षा मंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री रहे राजनाथ सिंह ने केशरी नाथ को याद करते हुए लिखा “पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल, श्री केशरी नाथ त्रिपाठी जी का एक लंबा सार्वजनिक जीवन रहा, जिस दौरान उन्होंने बड़ा महत्वपूर्ण योगदान किया। उनकी सहजता, सरलता और विद्वता सभी को प्रभावित करती थी। उनके निधन से मुझे गहरी वेदना हुई है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें। ओम् शांति!”

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें