Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात ! 3000 रुपये के लिए युवक को 17 बार चाकू से किया हमला

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक शख्स को तीन हजार रुपये के लिए 17 बार चाकू से हमला करके मार डाला है। बताया जा रहा है कि, हमलावरों ने युवक को पहले बुरी तरह पीटा फिर उसकी हत्या कर दी।

- Advertisement -

यह वारदात केवल 3 हजार रुपये का उधार न चुकाने पर शख्स की 17 बार चाकू मारकर हत्या कर दी गई। संगम विहार के रहने वाले युसूफ अली जिसकी उम्र मात्र 21 वर्ष है, उस पर शाहरुख नाम के युवक ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ वार करता रहा, वहीं सभी लोग वीडियो बनाते रहे। बता दें कि, जिस दुकान के सामने ये वारदात हुई थी, वहां पर 3 लोग मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी युसूफ को बचाने की कोशिश नहीं की।

युवक पर 17 बार किया चाकू से हमला

मामले में डीसीपी चंदन चौधरी का कहना है कि, बुधवार सुबह करीब 7:15 बजे तिगड़ी पुलिस को एक युवक को चाकू मारने की कॉल मिली थी। सूचना के बाद SHO रजनीश कुमार, इंस्पेक्टर दीपक, एसआई राकेश, हेड कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल तेजपाल मौके पर पहुंचे। वहां पर बुरी तरह से घायल यूसुफ अली मिला। उस पर चाकू से कई वार किए गए थे। घायल हालत में आरोपी भी मिला। यूसुफ को तुरंत बत्रा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं आरोपी को भी लोगों की पिटाई के कारण चोटें आई थीं। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद हत्या का मामला दर्ज कर उसे पकड़ लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, डीसीपी का कहना कि, आरोपी नौवीं क्लास से ड्रॉप आउट है। उसकी उम्र के बारे में पता किया जा रहा है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसके साथ कुछ साथी भी थे। उनके बारे में भी पता किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें