Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान, भारत के खिलाफ खेलेगा अंतिम टेस्ट

बांग्लादेश के दिग्गज क्रिकेटर और मशहूर ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने टेस्ट और टी20 से संन्यास का ऐलान कर सबको चौंका दिया है। इस समय भारत में मौजूद शाकिब अली हसन का आखिरी टेस्ट कानपुर में होगा। हालांकि वह अपना आखिरी टेस्ट भारत में खेलेंगे या नहीं, यह अभी कंफर्म नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि शाकिब ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से उन्हें अपने होम ग्राउंड मीरपुर में आखिरी टेस्ट खेलने देने की इच्छा जताई है।

- Advertisement -

शाकिब ने अपने संन्यास के ऐसान के दौरान ही साफ कर दिया कि अगर उनके बोर्ड ने मीरपुर में अंतिम टेस्ट खेलने की मांग मान ली तो भारत में अगला टेस्ट नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा कि अगर वहां मुझे मौका नहीं दिया गया तो फिर भारत के खिलाफ कानपुर में मैं अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलूंगा।

टी 20 में शाकिब का प्रदर्शन

बता दें कि शाकिब दुनियाभर के सबसे टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं। 37 वर्षीय शाकिब बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ियों में से भी एक रहे हैं। उन्होंने बांग्लादेश के लिए 129 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। वह बांग्लादेश के लिए सभी टी20 विश्व कप खेलने वाले भी इकलौते खिलाड़ी हैं। 129 टी20 में शाकिब ने 121.25 के स्ट्राइक रेट से 2551 रन बनाए हैं। इनमें 13 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 149 विकेट भी लिए हैं। 20 रन देकर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है।

टेस्ट में शाकिब का प्रदर्शन

शाकिब ने 70 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 4600 रन बनाए हैं और 242 विकेट लिए हैं। इनमें पांच शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 36 रन देकर सात विकेट है। उन्होंने टेस्ट में 19 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें