Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अब हाई कोर्ट की शरण में, जानें क्या है पूरा मामला

बॉलीवुड की मशहूर हिरोइन शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा अब हाई कोर्ट की शरण में चले गए हैं। एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में उन्होंने यह कदम उठाया है। इस मामले में ईडी ने उनके घर और फार्महाउस को खाली करने का नोटिस भेजा है। ईडी के इस नोटिस के खिलाफ दोनों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

- Advertisement -

 

पिछले कुछ समय से शिल्पा शेट्टी और राज कुंंद्रा लगातार मुश्किलों में घिरे हुए हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मुकदमा दर्ज किया गया है। उसमें ये आरोप लगाया गया था कि शिल्पा के एक निजी इवेंट के चलते आम लोगों को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा। वहीं, राज कुंद्रा भी काफी समय तक एडल्ट कंटेंट के एक मामले में घिरे रहे।

 

अब जो नया मामला है वह ये है कि इनके मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में स्थित आवासीय परिसर और पावना झील के पास फार्म हाउस को ईडी ने खाली करने के निर्देश दिए हैं। ईडी की तरफ से इसे लेकर नोटिस भी थमा दी गई है। अब इसी नोटिस के खिलाफ शिल्पा और राज ने बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे हैं।

 

कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा जारी इस नोटिस को हाई कोर्ट में एक तरह से चुनौती दी है। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति पृथ्वीराज चव्हाण की डिवीजन ब्रांच ने बुधवार (9 अक्टूबर) को ईडी को नोटिस जारी किया और मामले को गुरुवार (10 अक्टूबर) दोपहर को सुनवाई के लिए सुरक्षित रख लिया।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें