Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

श्रीरामचरितमानस विवाद: बिहार के शिक्षा मंत्री ने कहा- धार्मिक ग्रंथ से कूड़ा-कचरा हटाना जरूरी !

हिंदू धर्म के पवित्र धार्मिक ग्रंथ श्रीरामचरितमानस विवाद (Shriramcharitmanas Controversy) थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर श्रीरामचरितमानस पर विवादित बयान दे दिया है। इस बार उन्होंने रामचरितमानस को कूड़ा कचरा तक बता दिया है। इस बयान के बाद से सिसायत तेज हो गई है। बीजेपी ने नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है।

- Advertisement -

 

 

दरअसल, आज से बिहार विधानसभा में बजट सत्र की शुरुआत हुई है। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि श्रीरामचरितमानस में जो खतरा है, उसे हटाया जाना चाहिए। उन्होंने रामचरितमानस पर ज्ञान बांटने वालों को चुनौती भी दे डाली है। चंद्रशेखर ने कहा कि वह बहस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इस दौरान चेतावनी भरे लहजे में उन्होंने कहा कि,  अभी तो उन्हें दर्जनों पंक्तियों पर सवाल उठाना बाकी है।

आपको बता दें कि, नीतीश सरकार में आरजेडी कोटे से शामिल मंत्री चंद्रशेखर का मानना है कि श्रीरामचरितमानस में जो भी कूड़ा कचरा है, उसे साफ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘मैं रामचरितमानस पर बोलता रहूंगा चुप होने वाला नहीं हूं। अब शूद्र पढ़ लिख गया है, शास्त्रों में कही गई बातों को वह आसानी से समझ सकता है। ऐसे में इसमें चो भी कूड़ा कचरा है, उसे अब साफ करने की जरूरत है।’

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें