Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘भारत में नहीं करूंगा कॉन्सर्ट जब तक…..’, दिलजीत दोसांझ ने तोड़ा फैंस का दिल!

Diljit Dosanjh Declare Not Any Concert In India: पिछले कुछ महीनों से पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ दिल-लुमिनाटी टूर कर रहे हैं। वो अलग-अलग शहरों में जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके इवेंट में फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलती है। इस टूर के दौरान सिंगर और भी कई कारणों से लाइमलाइट में रहे। तेलंगाना सरकार से दिलजीत को लीगल नोटिस मिला था। अब तमाम विवादों के बीच ग्लोबल आइकन बन चुके दिलजीत ने अपने शो से एक बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे उनके फैंस बीच टेंशन का माहौल बन गया है।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर सिंगर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे वो स्टेज से एडवाइजरी जारी करते दिखे। दरअसल उनके शो में बड़े पैमाने पर लोगों की भीड़ जमा होती है ऐसे में कई बार लोग हादसों का भी शिकार हो जाते हैं।

इसी कड़ी में शो के दौरान दिलजीत ने कहा कि हमें परेशान करने की बजाय वेन्यू और मैनेजमेंट तय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि अगली बार जब हर जगह लोग हों तो वह उनके बीच परफॉर्म करें। जब तक प्रशासन उचित व्यवस्था नहीं करता, मैं भारत में कोई शो नहीं करूंगा।’

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने यह भी शेयर किया कि जीवन में चुनौतियों का सामना तो करना ही पड़ता है, लेकिन जो उनसे निपटना जानता है, वह लक्ष्य हासिल कर लेता है. दिलजीत ने अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म के मशहूर डायलॉग- झुकेगा नहीं का भी अपने अंदाज में जिक्र करते हुए कहा, ‘साला नहीं झुकेगा तो क्या जीजा झुक जाएगा.’

 

 

बाल आयोग ने जारी की थी एडवाइजरी

उनके शो से पहले, चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने एक परामर्श जारी कर उनसे लाइव शो के दौरान शराब वाले गाने बजाने से बचने का आग्रह किया था. आयोग ने एडवाइजरी में सिंगर से कहा कि वे अपने कुछ गाने स्टेज पर न गाएं क्योंकि इससे बच्चे नशे के प्रति आकर्षित हो सकते हैं.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें