Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sitapur News:फंदे से लटका मिला युवक का शव , हत्या की आशंका !

सीतापुर जिले के थाना क्षेत्र सकरन के गांव ऊंचगांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का फांसी पर लटकता शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।परिजनों ने हत्याकर लटकाए जाने की आशंका जताई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनो को सौंप दिया है। लेकिन परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से साफ मानकर दिया और ग्रामीणों के साथ मौके पर शव रखकर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। मामले को देखते हुए भारी पुलिस बल गांव में मौजूद है। 

- Advertisement -

 

 

आपको बताते चले सोनावा गांव के मजरा जंगलपुरवा में थाना सकरन के ऊंचगांव निवासी पप्पू (35) का शव बाग में फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक पप्पू का विवाह हो चुका था। एक महिला से भी उसकी नजदीकियां थीं। महिला के पति की चार साल पहले मौत हो चुकी थी। पप्पू भी विवाहित था और उसके भी तीन बच्चे हैं। ग्रामीणों की मानें तो पप्पू और महिला के बीच काफी समय से संबंध थे। पप्पू की पत्नी आए दिन इस बात का विरोध करती थी।

 

 

कई मामलों में पप्पू जा चुका है जेल
लोगों ने यह भी बताया कि कई बार छुटपुट मामले में पप्पू की थाने में शिकायत भी हुई जिसके चलते पप्पू को कई रातें थाने में भी बितानी पड़ी थी।

 

मृतक के परिजनों ने की एसपी से मुलाकात आरोप लगाया है कि महिला के कुछ साथियों ने मिलकर पप्पू की हत्या कर दी है। और साथ ही स्थानीय पुलिस ने उन्हें शव भी देखने नहीं दिया। इस पर एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें