Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मणिपुर में एक बार फिर हिंसा, मैतेई समुदाय के छह लोगों का शव मिलने के बाद हड़कंप, तनाव, कर्फ्यू

मणिपुर में एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। यहां मैतेई समुदाय के छह लोगों का शव मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। हालात नाजुक बना हुआ है। कर्फ्यू जारी है लेकिन लोगों में दहशत है। सैन्यबलों ने विद्रोहियों के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। अब तक 10 विद्रोहियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन इसी बीच मैतेई समुदाय के 6 लोगों का शव मिलने के बाद से तनाव की स्थिति बन गई है।

- Advertisement -

 

बताया गया है कि विद्रोहियों की तरफ से कथित तौर पर अपहरण करने के बाद इन्हें मौत के घाट उतारा गया है। इसके बाद से पूरे इलाके में हिंसा भड़क उठी है। एन. बीरेन सिंह के दामाद समेत कई विधायकों के घरों को प्रदर्शनकारियों ने अपना निशाना बनाया है। सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है लेकिन इसका असर लोगों पर पड़ता नहीं दिख रहा है।

 

 

अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू

दरअसल, जिरिबाम में पहले दो महिलाओं और एक बच्चे का शव बराक नदी में मिला। उसके बाद से वहां हड़कंप मच गया। इस बीच एक और महिला और दो बच्चों की लाश मिलने के बाद स्थानीय लोग भड़क गए और हिंसा पर उतर आए।इस हिंसा के बाद इंफाल घाटी क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लागू करने के साथ ही सभी इंटरनेट सेवाएं ठप कर दी गई हैं।

 

 

मंत्रियों के आवास को टारेगट कर रहे प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी लगातार विधायक और मंत्रियों के आवास को टारेगट कर रहे हैं और वहां तोड़फोड़ कर रहे हैं. इसे देखते हुए कई मंत्रियों और विधायकों के आवास के बाहर कड़ी सुरक्षा कर दी गई है। सीएम के दामाद के आवास के बाहर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इंटरनेट सेवा काटने के बाद हालात कुछ काबू में हैं। साथ ही कर्फ्यू भी लागू है।

 

यह भी पढ़ें: दूसरी बार पिता बने रोहित, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें