Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

BJP के दिग्गजों के सामने सपा ने किया उम्मीदवार का एलान !

समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुनाव का आगाज कर दिया है। पहली सूची में सपा की और से 16 उम्मीदवरो के नामों का एलान किया गया है, इसमें अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल समेत समेत परिवार के तीन सदस्यों के नाम हैं। इसके आलावा कई ऐसी सीट है जिस पर बीजेपी के बड़े नेताओं से सपा का सीधा मुकाबला है. 

- Advertisement -

 

 

समाजवादी पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिम्पल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनन्द भदौरिया, उन्नाव से अनु टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी और गोरखपुर से काजल निषाद को टिकट दिया है.समाजवादी पार्टी ने अपनी पहली सीट पर जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे है , आपको बता दे की पिछले बार सपा-बसपा गठबंधन में भी पार्टी को यहां से जीत नहीं मिली थी. 

 

 

लखनऊ सीट हमेशा से सपा के मुश्किल रही है, यहां से केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सांसद हैं. सपा ने लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा पर दांव चला है. इसके साथ ही फ़ैज़ाबाद सीट से बीजेपी के लल्लू सिंह सांसद है, यहां सपा ने अवधेश प्रसाद को मैदान में उतारा है. बस्ती सीट पर बीजेपी के हरीश द्विवेदी सांसद हैं जो पहले बिहार प्रभारी भी रह चुके हैं, सपा ने यहां से राम प्रसाद चौधरी को टिकट दिया है. इसके अलावा गोरखपुर सीट आती है, जो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र हैं, यहां से भोजपुरी एक्टर रवि किशन सांसद हैं. ये सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती है. सपा ने यहां काजल निषाद को टिकट दिया है.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें