Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सपा विधायक विजमा यादव को 22 साल पुराने मामले में डेढ़ साल की सजा, बची विधायकी !

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से समाजवादी पार्टी की सपा विधायक विजमा यादव (SP MLA Vijma Yadav) को एमपी एमएलए कोर्ट (Prayagraj MP MLA Court) से बड़ा झटका लगा है। इस दौरान कोर्ट ने 22 साल पुराने मामले में उन्हें डेढ़ साल की सजा सुनाई है। हालांकि, विजमा यादव के लिए राहत भरी खबर यह है कि, उनकी विधायकी बच गई है।

- Advertisement -

 

 

इसके साथ ही एक लाख रुपये जुर्माने की भी सजा सुनाई गई है। ज्ञात हो कि, इस मामले में कोर्ट ने 14 अन्य आरोपियों को आरोप मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने सजा के ऐलान के बाद विजय यादव को अंतरिम जमानत तो दे दी है। लेकिन अब उन्हें 30 दिन के अंदर हाईकोर्ट में अपील करनी होगी। ऐसे में डेढ़ साल की सजा मिलने की वजह से फिलहाल उनकी विधायकी बच गई है। बता दें कि, अगर दो साल या उससे अधिक की सजा मिलती तो उनकी विधायकी चली जाती। विजमा यादव सपा से चार बार की विधायक हैं।

क्या है पूरा माजरा ?

सपा विधायक विजमा यादव पर आरोप यह है कि, प्रयागराज के सराय इनायत इलाके में उन्होंने अपने लोगों के साथ पुलिस पार्टी पर हमला किया था। उन्होंने 21 सितंबर 2020 को दिन में दोपहर ढाई बजे अपने सर्थकों के साथ हमला किया था। इस हमले में कई पुलिसवालों को गंभीर चोटें भी आई थीं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें