Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Delhi News: दिल्ली एयरपोर्ट पर SpiceJet के विमान में लगी आग !

दिल्ली (Delhi) में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर खड़े स्पाइसजेट विमान में आग लग गई है। यह आग मंगलवार (25 July) को लगी है। बताया जा रहा है कि, ये आग Q400 के नंबर 1 इंजन में DEL T1 के इंजन में मेंटेनेंस के दौरान लगी है।  जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस दौरान हुआ, जब विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर खड़ा था। विमान के इंजन में मेंटेनेंस का काम चल रहा था। उन्होंने कहा कि, एयरपोर्ट पर Q400 विमान का मेंटेनेंस चल रहा था। उसी समय प्लेन के इंजन संख्या 1 का फायर अलार्म बजने लगा और प्लेन से लपटें उठने लगीं।

- Advertisement -

स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक प्रवक्ता का कहना है कि, इस घटना में विमान और रखरखाव कर्मी सुरक्षित हैं। आग लगने के तुरंत बाद इस पर काबू पा लिया गया।

बता दें कि, अलार्म बजते ही मेंटेनेंस कर रहे वर्कर्स एक्टिव हो गए थे। उन्होंने फायर एस्टिंग्विशर की मदद से आग को बुझा दिया। एहतियात के तौर पर दमकल की टीम को बुलाया गया है। विमानन कंपनी के मुताबिक क्यू400 विमान में 78 से 90 यात्री बैठ सकते हैं।

इस घटना के बाद DGCA (Directorate General of Civil Aviation) ने स्पाइसजेट के विमानों की निगरानी बढ़ा दी है। DGCA ने एक बयान जारी करते हुए कि, पूरे भारत में 11 जगहों पर बोइंग 737 और बॉम्बार्डियर DHC Q-400 विमानों के बेड़े की जांच की गई है। ऐसे में कुल 23 विमानों के बेड़ों का भी निरीक्षण किया गया है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें