Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

IND vs AUS 1st Test Day 4: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, 2008 के बाद मिली पहली जीत

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की बड़ी जीत, 2008 के बाद मिली पहली जीत!

 

- Advertisement -

India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया ने बुरी शुरुआत के बाद वापसी करते हुए पर्थ में ऑस्ट्रेलिआई टीम को 295 रनों से धूल चटा दी है। भारत ने सामने वाली टीम को 534 रनों का टारगेट दिया था। इतने बड़े स्कोर को हासिल करने में ऑस्ट्रेलिआई टीम चौथे दिन ही आखिरी स्टेशन में 238 के स्कोर पर समाप्त हो गई। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 के स्कोर बोर्ड से बढ़त की है। 2008 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने पर्थ में जीत हासिल की हो।

 

जैसा की आप जानते होंगे, टीम इंडिया दूसरी पारी में 46 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी। भारत ने रविवार को अपनी दूसरी पारी छह विकेट के नुकसान पर 487 रनों पर पारी घोषित कर मेजबान टीम के सामने विशाल लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के सामने ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी ढेर होती चली गई और पर्थ का किला नहीं बचा पाई।

 

 

 

बता दें, भारत ने पहली पारी में 150 रन ही बनाए थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रनों पर ही ढेर कर दिया था। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार खेल दिखाया। यशस्वी जायसवाल ने 161, विराट कोहली ने नाबाद 100 और केएल राहुल ने 77 रन बनाए।

 

इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने कमल कर दिया और कुल नौ विकेट हासिल किए। पहली पारी में उन्होंने पांच और दूसरी पारी में तीन विकेट लिए। दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने तीन, वॉशिंगटन सुंदर दो, नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया।

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें