Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Aisa Cup2023: जानिए, एशिया कप 2023 किस शेड्यूल,फॉर्मेट, में और कहाँ खेला जाएगा !

Aisa Cup2023: एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है। एशिया कप में भाग लेने वाली सभी 6 टीमों ने अपनी-अपनी टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। एशिया कप 2023 इस बार 50-50 ओवर फॉर्मेट में खेला जाएगा। पिछली बार एशिया कप (2022 ) T20 फॉर्मेट में खेला गया था।

- Advertisement -

 

अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप (ODI फॉर्मेट ) को देखते हुए इस बार का एशिया कप भी ODI फॉर्मेट में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच श्रीलंका और पाकिस्तान में होने हैं, लेकिन टीम इंड‍िया सभी मैच श्रीलंका की धरती पर खेलेगी। ग्रुप स्टेज ( पाकिस्तान और नेपाल) वाले मुकाबले श्रीलंका में कैंडी के पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। अगर टीम इंड‍िया सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती है तो फिर उसके सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होंगे।

 

एशिया कप में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ी

अब तक के एशिया कप में सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले भारतीय खिलाड़ियों में नंबर 1 पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम है। विराट कोहली अब तक एशिया कप में कुल 19 इनिंग में 1042 रन स्कोर किए हैं, जिसमें 10 इनिंग ODI फॉर्मेट में 61.30 की औसत और 97.14 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 613 रन स्कोर किए हैं। इसमें 3 शतक (बेस्ट स्कोर 183 ) और 1 फिफ्टी शामिल रहा।

 

 

वहीं, टी20 के 9 पारियों में 85.80 की औसत और 132.00 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 429 रन स्कोर किया, जिसमे 1 शतक (122 रन ) और 3 फिफ्टी शामिल रहा। दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा स्कोर करने वाला भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा ने अब तक कुल 30 पारी खेलते हुए 1016 रन स्कोर किए हैं, इसमें ODI फॉर्मेट में 745 रन और T20 फॉर्मेट में 271 रन शामिल है। तीसरे नंबर पर क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व क्रिकटर सचिन तेंदुलकर का नाम है। सचिन तेंदुलकर ने 21 इनिंग में कुल 971 रन स्कोर किए हैं जिसमें 2 शतक (बेस्ट स्कोर 114 ) और 7 फिफ्टी शामिल है।

 

 

पाकिस्तान के खिलाफ एश‍िया कप में पहले मैच में संभावित प्लेइंग -11

इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होगा, जिसमे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 इस प्रकार हो सकती है:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंडया, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें