Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी के गाजियाबाद में 29 पार्षदों की कुर्सी पर संकट का बादल !

अभी तक आपने ज्यादातर विधायको और सांसदों की सदस्यता पर खतरे के बादला मड़राते हुए देखे होंगे , यूपी के गाज़ियाबाद में नगर निगम के 29 पार्षदों की सदस्यता को लेकर खतरे की घण्टी बज रही है अलग अलग मामलो को लेकर इन पार्षदों के ख़िलाफ़ कोर्ट में याचिका दायर की गई है

- Advertisement -

 

दरसअल गाजियाबाद नगर निगम में इस बार निकाय चुनाव 2023 के बाद 100 पार्षद जीतकर सदन पहुंचे हैं। इनेम से 29 के खिलाफ अलग-अलग लोगों ने कोर्ट में याचिकाएं दाखिल की हैं। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले महीने 26 पार्षदों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी, जबकि हाल ही में तीन और पार्षदों के खिलाफ भी याचिका दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट में इन पार्षदों की सदस्यता तक को चुनौती दी है। उधर, कोर्ट भी इन शिकायतों को लेकर सख्त है।

 


बताया जा रहा है कि इस पार्षदों ने नामांकन के दौरान अपने प्रपत्रों में कई गलतिया की है किसी ने अपना गलत जाति प्रमाण पत्र लगाया है, तो कोई साइन करना भी भूल गया ऐसे ही 29 पार्षदों ने कुछ न कुछ गलतिया किया है , इस को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। इन्ही शिकायतों के आधार पर कोर्ट में इन पार्षदों की सदस्यता को चुनौती दी गई है।

 

 

चलिए आपको बताते है 29 पार्षदों में से कौन किस पार्टी से है सबसे ज्यादा 15 पार्षद भाजपा के , 2 समाजवादी पार्टी के , एक बसपा का , 2 आम आदमी पार्टी के एक AIMIM का और छह निर्दलीय शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें