Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अमेरिका से आया STF को फोन , मेटा और उत्तराखंड पुलिस ने बचाई युवती की जान

Uttarakhand News:सोशल मीडिया के इस दौर में हर रोज कोई न कोई घटना होती रहती है ऐसा ही एक मामला पहाड़ी राज्य उत्तराखंड से आया है पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि सोशल नेटवर्किंग साइट मेटा से आए एक फोन कॉल पर तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस एक युवती को आत्महत्या करने से रोकने में सफल रही.

- Advertisement -

 

उत्तराखंड पुलिस ने घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है, ”अमेरिकी कंपनी मेटा (जिसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि आते हैं) से आई फोन कॉल और उत्तराखंड पुलिस ने आधी रात को बचाई युवती की जान.”

 

पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली यह युवती ‘इंस्टाग्राम’ पर आत्महत्या करने की जगहों के बारे में पूछ रही थी और उसने आत्महत्या से जुड़ी कुछ अन्य बातें भी साइट पर लिखीं. युवती के इन पोस्ट, कमेंट पर नजर पड़ते ही ‘मेटा’ ने बुधवार की रात उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) के नोडल अधिकारी अंकुश मिश्रा को फोन करके पूरी जानकारी दी और युवती के पोस्ट का लिंक भी साझा किया.

 

 

 

 

जानकारी मिलते ही स्थानी पुलिस ने युवती के घर का पता लगाया और उसके घर पहुंची पुलिस में बताया युवती की माँ का देहांत हो गया है और पिता ने दूसरा विवाह कर लिया है युवती ने बताया वह किसी से प्रेम करती थी और हालही में प्रेम संबंध टूटने के कारण वह तनाव में थी और आत्महत्या करने पर विचार कर रही थी

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें