Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Umesh Pal murder case: अतीक को प्रयागराज लाने में जुटी STF, इस IPS को दी गई जिम्मेदारी !

लखनऊ/प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder case) के मामले में माफिया अतीक अहमद से पूछताछ के लिए यूपी एसटीएफ की टीम गुजरात रवाना हो चुकी है। विदित हो कि, माफिया अतीक अहमद अहमदाबाद के साबरमती जेल में बंद है। अतीक अहमद और उनके करीबियों पर उत्तरप्रदेश सरकार बहुत सख्त नजर आ रही है। अतीक और उसके मददगारों के ठिकानो पर बुलडोजर लगातार चल रहा है।

- Advertisement -

 

 

प्रयागराज पुलिस की जांच में पता चला कि, उमेश पाल हत्याकांड को 7 शूटर्स ने अंजाम दिया था। इनमें अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकांउटर में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया, जबकि अतीक का बेटा असद अहमद समेत 5 अभी तक फरार हैं। सभी शूटर्स पर इनामी राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपए कर दिया गया है।


वहीं, बीते रविवार को अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ भी 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। यह सभी लोग फरार हैं और पुलिस व एसटीएफ लगातार इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। एसटीएफ की टीम अतीक को साबरमती से प्रयागराज लाने को सभी तैयारी पूरी कर चुकी है।

 

ऐसे में अतीक अहमद को कभी भी उत्तर-प्रदेश लाया जा सकता है। अतीक के मामले की जिम्मेदारी तेजतर्रार आईपीएस व जिम्मेदारी एनकाउंटर स्पेशलिस्ट अनंत देव तिवारी को दी गई है। अनंत देव तिवारी इस समय एसटीएफ में है। ज्ञात हो कि, बिकरू काण्ड का मुख्य आरोपी विकास दुबे केस की भी जिम्मेदारी अनंत देव तिवारी को दी गई थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें