Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

‘स्त्री 2’ ने लौटाई बॉक्स ऑफिस की रौनक, इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनेगी?

‘स्त्री 2’ ने पहले ही दिन थिएटर्स भर डाले. ‘हाउसफुल’ के बोर्ड्स बाहर निकल आए हैं और बॉक्स ऑफिस की भी रौनक लौट आई है। ‘स्त्री 2’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म बनने के लिए तैयार है. श्रद्धा और राजकुमार की यह फिल्म कमाई के मामले में ‘फाइटर’ और ‘कल्कि 2898 AD’ से बहुत ज्यादा आगे निकल गई है. फिल्म को ऑलमोस्ट 55 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है.2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म इससे पहले ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ थी जिसने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

- Advertisement -

‘स्त्री 2’ रिलीज गुरुवार को हुई, लेकिन मेकर्स को अपने प्रोडक्ट पर पूरा कॉन्फिडेंस था इसलिए उन्होंने बुधवार रात को ही फिल्म के पेड प्रीमियर भी रखे. इन प्रीमियर्स में भी जमकर टिकट बिके और फिल्म ने इसी से 8.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. जितनी कमाई ‘स्त्री 2’ ने पेड प्रीमियर में की, उतना तो इस साल कई बड़ी फिल्में नहीं कमा पाईं।

बुधवार तक 2024 में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म ऋतिक रोशन की ‘फाइटर’ थी. गणतंत्र दिवस के मौके पर आई इस फिल्म ने पहले दिन 24.60 करोड़ रुपये का था। इसके बाद प्रभास फिल्म ‘कल्कि 2898 AD’ थी, जिसके हिंदी वर्जन ने पहले दिन 22.50 करोड़ कमाए थे. ऐसे में ‘स्त्री 2’ का ओपनिंग कलेक्शन उतना है, जितना कलेक्शन ऋतिक और प्रभास की फिल्मों ने कुल मिलाकर पहले दिन किया था.

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें