Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

यूपी में कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को मिलेंगी मुफ्त पाठ्यपुस्तकें !

उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने बड़ा फैसला लिया है। अब राजकीय माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों को मुफ्त में किताबें बाटी जाएंगी। मुफ्त पाठ्यपुस्तकें मिलने से छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। पैसों की कमी के कारण किताबें न खरीद पाने वाले गरीब छात्रों के लिए यह एक बड़ी खुशखबरी है। अभी तक इन स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को मुफ्त में पुस्तकें बाटी जाती थीं। अब इसका दायरा बढ़ा कर इंटरमीडिएट तक कर दिया गया है।
मुफ्त पाठ्यपुस्तकों के वितरण पर शासन स्तर पर उच्य स्तरीय बैठक में इसपर मंथन किया गया। उत्तर प्रदेश में ऐसे 2428 राजकीय माध्यमिक स्कूल हैं। जहां कक्षा नौ से बारह तक मुफ्त पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराई जायेंगीं। जिसमें कुल 19.70 करोड़ धनराशि का खर्च आएगा।

- Advertisement -

आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को मिलेगी मदद।

कई राज्यों में पहले से ही कक्षा 12 तक मुफ्त पुस्तकों की सुविधा दी जा रही है। इनमें गुजरात, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़, हिमांचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश कर्नाटक व तमिलनाडु शामिल हैं। अब यूपी में भी विद्यार्थियों को यह सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। ताकि विद्यार्थियों को समय पर किताबें मिल सकें। साथ ही आर्थिक रूप से वंचित छात्रों को भी इससे बहुत मदद मिलेगी। कक्षा आठ तक मुफ्त किताबों की सुविधा अभी तक दी जाती है। लेकिन कक्षा नौ में यह नहीं थी, जिसके कारण कई छात्र पढ़ाई छोड़ देते थे। क्योंकि कुछ छात्र पाठ्यपुस्तकें खरीदने में सक्षम नहीं होते। जिस कारण उनकी पढ़ाई बीच में ही रुक जाती है।

निम्न आय वर्ग के परिवारों को तमाम तरह की आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना होता है। ऐसे में शिक्षा को वो प्राथमिकता में नहीं रख पाते। ऐसे में यदि छात्रों को बारहवीं तक की पाठ्यपुस्तकें मुफ्त दी जाएंगी, तो अभिभावकों की भी रूचि बढ़ेगी। जानकारी अनुसार अभी राजकीय विद्यालयों में 12वीं तक मुफ्त पुस्तकों का लाभ दिया जाएगा। बाद में इसे अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों तक भी बढ़ाया जा सकता है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें