Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Subhash Ghai’s Health Deteriorated: सुभाष घई की तबियत हुई ख़राब, ICU में भर्ती, फैंस कर रहे हैं दुआएं !

Subhash Ghai’s Health Deteriorated: हिंदी सिनेमा जगत से एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्ममेकर सुभाष घई की तबियत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना और अत्यधिक कमजोरी महसूस हो रही थी। इस स्थिति में उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी देखभाल कर रही है।

- Advertisement -

सुभाष घई का स्वास्थ्य

अस्पताल से जुड़े सूत्रों के अनुसार, सुभाष घई का इलाज न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. विजय चौहान, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. नितिन गोखले और पलमोनोलॉजिस्ट डॉ. जलील पारकर की निगरानी में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर लगातार नजर रख रही है।

फैंस में चिंता का माहौल

जैसे ही सुभाष घई के स्वास्थ्य की खबर सामने आई, उनके फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारों ने उनके जल्द ठीक होने की कामना शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाएं की हैं।

डॉक्टरों की टीम का बयान

हालांकि, अभी सुभाष घई की स्थिति को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन डॉक्टरों की टीम उम्मीद जता रही है कि उनकी स्थिति जल्द ही बेहतर होगी। फिलहाल, फिल्ममेकर को आराम करने की सलाह दी गई है। बता दे, सुभाष घई हिंदी सिनेमा के एक मशहूर नाम हैं, जिन्होंने ‘कर्ज’, ‘परदेस’, और ‘ताल’ जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं। उनके स्वास्थ्य को लेकर सभी की निगाहें अस्पताल से आने वाली ताजा खबरों पर टिकी हुई हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें