Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर पक्ष -विपक्ष आमने-सामने,अखिलेश ने मुठभेड़ को फर्जी बताया

यूपी के सुल्तानपुर में सराफा दुकान में डकैती को अंजाम देने वाले आरोपी का गुरुवार यानी कल हुए एनकाउंटर से प्रदेश की सियासत बढ़ लगी है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एनकाउंटर को फर्जी बताया है। कहा, 2 दिन पहले जिसको उठाने के बाद एनकाउंटर के नाम पर हत्या की गई है, अब उसकी मेडिकल रिपोर्ट बदलवाने का दबाव बनाया जा रहा है। इसका सर्वोच्च न्यायालय तुरंत संज्ञान ले, इससे पहले कि सुबूत मिटा दिए जाएं।।

- Advertisement -

बीजेपी राज अपराधियों का अच्छा दौर
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि नकली एनकाउंटर रक्षक को भक्षक बना देते हैं। उन्होंने बीजेपी राज को अपराधियों का अच्छा दौर बताते हुए कहा कि जब तक जनता का गुस्सा चरम सीमा पर नहीं पहुंच जाता है, तब तक लूट में हिस्सेदारी का काम चलता रहता है। जब लगता है कि जनता सरकार को घेर लेगी तो नकली एनकाउंटर का का दिखावा होता है। जनता सब समझती है कि कैसे कुछ लोगों को बचाया जाता है और कुछ को निर्दोष फंसाया जाता है।

कुछ लोगों को सिर्फ जाति दिखती है:सीएम योगी
वहीं ,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा अध्यक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोगों को सिर्फ जाति ही दिखती है। उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक संकीर्णता में फंसे लोग जाति, मजहब के आधार पर समाज को बांटने और एक-दूसरे में नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। जाति के नाम पर दंगा करवाने वाले सपा प्रमुख घमंड में बड़ी-बड़ी बातें कर रहे हैं। माफिया ने राजू पाल की हत्या कर दी थी, तब कुर्सी की चिंता में कुछ नहीं बोले थे।

सजा देना न्यायालय का काम : शिवपाल सिंह यादव
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भी एनकाउंटर को फर्जी बताया है। उन्होंने कहा कि पुलिस को सरकार के इशारे पर पार्टी बनने की जरूरत नहीं है। कोई भी सरकार स्थायी नहीं होती है। किसी को सजा देने का अधिकार सिर्फ न्यायालय के पास है। सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। एनकाउंटर की जांच होनी चाहिए।

गुंडागर्दी सपा के डीएनए में : बृजेशपाठक
वहीं ,उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी सत्ता में थी, तब अपराधियों ने सरकार की मदद से जनता को खूब लूटा था। बहू-बेटियों की इज्जत लूटी जाती थी। गुंडागर्दी और अराजकता को बढ़ावा देना सपा के डीएनए में है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें