Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sunita Ahuja: फैशन इवेंट में गोविंदा के सवाल पर सुनीता आहूजा का चटपटा जवाब, बेटे यशवर्धन भी रह गए दंग!

Sunita Ahuja: बॉलीवुड के एवरग्रीन स्टार गोविंदा इन दिनों फिल्मों से दूर जरूर हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। हाल ही में उनकी पत्नी सुनीता आहूजा एक फैशन इवेंट में नजर आईं, जहां उन्होंने एक मजेदार जवाब देकर फिर से चर्चा बटोर ली।

- Advertisement -

मुंबई में आयोजित इस इवेंट में सुनीता अपनी बेटी टीना और बेटे यशवर्धन के साथ शामिल हुई थीं। इवेंट में टीना ने जहां रैंप वॉक किया, वहीं सुनीता और यशवर्धन मीडिया के सामने पोज देते नजर आए। इसी दौरान एक पैपराजी ने उनसे पूछ लिया, “गोविंदा सर कहां हैं?” इस सवाल पर सुनीता का रिएक्शन लोगों का ध्यान खींचने लगा।

सुनीता ने पहले इशारे में चुप रहने को कहा और फिर मजाकिया अंदाज में बोलीं, “एड्रेस दे दूं?” उनका यह जवाब सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े, लेकिन उनके बेटे यशवर्धन इस बात पर थोड़ा हैरान नजर आए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसे लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

हालांकि यह जवाब हल्के-फुल्के अंदाज में दिया गया था, लेकिन लोगों ने इसे गोविंदा और सुनीता के रिश्तों को लेकर एक बार फिर चर्चा का विषय बना लिया है। इससे पहले सुनीता ने एक इंटरव्यू में यह स्वीकार किया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं, लेकिन इसका उनकी शादी पर कोई असर नहीं पड़ा है। उन्होंने यह भी कहा था, “मुझे कोई गोविंदा से अलग नहीं कर सकता।”

इस बयान के बाद जहां तलाक की अफवाहों पर विराम लगा था, वहीं अब उनके ताजा रिएक्शन ने एक बार फिर फैंस की जिज्ञासा बढ़ा दी है।

Also Read: तनीषा मुखर्जी के बोल्ड लुक पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर उड़ीं ट्रोल्स की गाज

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें