Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा क्यों कहलाती हैं ‘लेडी अक्षय कुमार’? यहां जानें राज!

Sunita Ahuja: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अक्सर अपनी जिंदगी के रोचक किस्सों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने अपने डेली रूटीन और हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार के लोग उन्हें ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहकर बुलाते हैं। आइए जानते हैं, आखिर इसके पीछे की वजह क्या है।

- Advertisement -

सुबह 3:30 बजे शुरू होता है दिन

सुनीता आहूजा ने बताया, “मैं हर रात 9:30 बजे सो जाती हूं और सुबह 3:30 या 4:00 बजे उठ जाती हूं। जागने के बाद सबसे पहले मैं 1 घंटे तक ध्यान करती हूं, जिससे मेरा मन शांत और स्थिर रहता है।” ध्यान के बाद उनका दिन मॉर्निंग वॉक और योगा के साथ शुरू होता है।

हेल्दी लाइफस्टाइल की प्रेरणा

सुनीता ने बताया कि सुबह 5 बजे वह मॉर्निंग वॉक पर जाती हैं और तेज चलने के बाद घर आकर योगा करती हैं। उन्होंने कहा, “मेरे परिवार के लोग मुझे ‘लेडी अक्षय कुमार’ कहते हैं, क्योंकि अक्षय कुमार की लाइफस्टाइल भी मेरी जैसी है। वह भी जल्दी सोते और जल्दी उठते हैं और हेल्दी रूटीन फॉलो करते हैं।”

अक्षय कुमार का भी है ऐसा रूटीन

बॉलीवुड के फिटनेस आइकॉन अक्षय कुमार को भी उनकी हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। वह सुबह 4 बजे उठकर वर्कआउट करते हैं और रात में जल्दी सो जाते हैं। अक्षय का मानना है कि दिन की शुरुआत जल्दी करने से शरीर और मन दोनों फिट रहते हैं।

Also Read: Emergency Movie Review: ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत का दिखा दमदार अभिनय, निर्देशन में रह गईं कुछ कमी, जानें कैसी है फिल्म?

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें