Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

गोविंदा-सुनीता के रिश्ते पर सुनीता की दो टूक: “जब तक हम न मुंह खोले, तब तक कोई न माने बोले”

Live UP News24 Entertainment Desk: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते को लेकर बीते कुछ समय से तलाक की खबरें जोरों पर हैं। 37 साल की शादी के बाद दोनों के अलग होने की चर्चा से फैंस हैरान रह गए। अब इन अफवाहों पर खुद सुनीता आहूजा ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

- Advertisement -

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि जब तक हमारे मुंह से नहीं सुनोगे, तब तक किसी भी न्यूज पर रिएक्ट मत करना। जब तक हम न मुंह खोले, बाद में सब गोले ही गोले।” उन्होंने यह स्वीकार किया कि वे और गोविंदा अब साथ नहीं रहते और अलग-अलग घरों में रह रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह कई वर्षों से अपना जन्मदिन अकेले मना रही हैं।

हालांकि, सुनीता ने यह भी साफ किया कि वह इस स्थिति को सहज रूप से स्वीकार चुकी हैं और अब इन चर्चाओं से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा कि चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है।

फरवरी 2025 में गोविंदा का नाम एक मराठी अभिनेत्री के साथ जोड़े जाने के बाद यह मामला और भी तूल पकड़ गया था। वैलेंटाइन डे पर जब सुनीता से उनके रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “सर अपने वैलेंटाइन के साथ हैं।” बाद में उन्होंने सफाई दी कि गोविंदा अपने काम से प्यार करते हैं और वही उनका ‘वैलेंटाइन’ है।

वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने इन तमाम खबरों को महज अफवाह बताया और कहा कि सुनीता के बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया है। फिलहाल, दोनों की ओर से तलाक को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें