Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

सनी देओल के बारे में वो 10 बातें जो बहुत कम लोगों को पता हैं

मशहूर फिल्म अभिनेता सनी देओल बहुत कम सुर्खियों में रहते हैं। उन्हें सिर्फ अपने काम और अपने परिवार से मतलब होता है। इधर-उधर की बातों में वो कभी नहीं फंसते। यही वजह है कि उन्हें लेकर दर्शकों के दिल में एक अलग तरह का सम्मान है। 19 अक्टूबर को सनी देओल का जन्मदिन था। उनके बारे में बहुत सी ऐसी बातें हैं जिनके बारे में उनके फैंस नहीं जानते होंगे। तो चलिए ऐसी कुछ बातों से आज आपको रूबरू कराते हैं।

- Advertisement -

 

1 . 19 अक्टूबर 1956 को जन्मे सनी देओल का वास्तविक नाम अजय सिंह देओल है।

2 . 80 के दशक की शुरुआत में बॉलीवुड में कई सितारों ने अपनी संतानों को बॉलीवुड में लांच किया। धर्मेन्द्र ने भी अपने बड़े बेटे सनी को फिल्म ‘बेताब’ (1983) के जरिये अभिनय की दुनिया में प्रवेश दिलाया। एक दिलेर नौजवान की इमेज सनी के लिए लेखक जावेद अख्तर ने गढ़ी। फिल्म सुपरहिट रही और सनी के कदम बॉलीवुड में मजबूती से जम गए।

3 . सनी ने उस दौर में अपनी बॉडी बनाई जब आमतौर पर हीरे दुबले-पतले हुआ करते थे। उनका मजबूत शरीर देख ज्यादातर उन्हें एक्शन रोल निभाने को मिले और उन्हें भारत का अर्नाल्ड कहा गया।

4 . पढ़ाई के दौरान सनी अपने पिता धर्मेंद्र की जीन्स पहन कर जाते थे , और दोस्तों पर रौब जमाते थे की यह जीन्स मेरे पापा ने शोले में पहनी थी।

Sunny Deol, Dimple Kapadia, and Amrita Singh Spotted Jointly, Netzeins Troll

 

5 . प्रेम कहानी की बात करें तो डिंपल कपाड़िया के साथ रिश्ता शुरू करने से पहले सनी देओल अमृता सिंह को डेट कर रहे थे। अमृता ने पुष्टि की कि सनी डिंपल के साथ रिश्ते में थे। 1980 के दशक में सनी और डिंपल के रिलेशनशिप में होने की अफवाह थी।

 

6- सनी ने 1983 में अपनी पहली फिल्म बेताब के दौरान पूजा देओल से शादी की। हालांकि, अमृता सिंह के साथ उनके रिश्ते की अफवाहें फैल गईं और उनकी शादी की तस्वीरें प्रेस में प्रकाशित हुईं। सनी ने शादी से इनकार कर दिया और पूजा लंदन में ही रहने लगीं।

 

7 . सनी को जब ‘घायल’ में शानदार अभिनय के लिए फिल्मफेयर का सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला तो धर्मेन्द्र बेहद खुश हुए। धर्मेन्द्र यह पुरस्कार जीतने में कभी भी कामयाब नहीं रहे।

8 . पर्दे पर सनी देओल की छवि गुस्सैल और एक्शन स्टार वाली रही है लेकिन रियल लाइफ में भी उनका गुस्सैल स्वभाव काफी चर्चित रहा है। कभी अनिल कपूर का गला दबा देना, तो कभी शाहरुख से दुश्मनी मोल लेना, कभी सौतेली मां हेमा मालिनी से विवाद कर लेना।

 

9-  राजकुमार संतोषी ऐसे डायरेक्टर रहे हैं जिनकी तीन फिल्में सनी ने कीं और तीनों सुपरहिट रहीं। इसमें घातक, घायल और दामिनी शामिल है।

 

10- सनी देओल के समय बड़े पर्दे पर सनी देओल, ऋषि कपूर और जैकी श्रॉफ इस तिकड़ी का राज हुआ करता था।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें