Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जस्टिस संजीव खन्ना बने देश के 51वें प्रधान न्यायाधीश, जानिए इनके बारे में सबकुछ

देश को 51वें प्रधान न्यायाधीश मिल गए हैं। जस्टिस संजीव खन्ना ने सोमवार को देश के 51वें प्रधान न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जस्टिस खन्ना ने जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की जगह ली है। उनका कार्यकाल 13 मई, 2025 तक रहेगा। प्रधान न्यायाधीश बनने के साथ ही अब हर कोई जस्टिस खन्ना के बारे में जानना चाहता है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि आखिर जस्टिस खन्ना हैं कौन?

- Advertisement -

 

जस्टिस संजीव खन्ना दिल्ली के रहने वाले हैं। उनका जन्म 14 मई, 1960 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नई दिल्ली के मॉडर्न स्कूल से की। स्कूली शिक्षा के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ लॉ के कैंपस लॉ सेंटर (CLC) से कानून की पढ़ाई की। उनके पिता न्यायमूर्ति देस राज खन्ना दिल्ली हाईकोर्ट के न्यायाधीश के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी मां सरोज खन्ना दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज में हिंदी की लेक्चरर रह चुकी हैं.

 

 

2019 में बने थे सुप्रीम कोर्ट में जज

जस्टिस खन्ना ने दिल्ली हाईकोर्ट में जाने से पहले दिल्ली की तीस हजारी जिला अदालतों में अपनी प्रैक्टिस की थी। उन्होंने आयकर विभाग के लिए वरिष्ठ स्थायी वकील के रूप में भी काम किया। 2005 में दिल्ली हाईकोर्ट में पदोन्नत होकर वे 2006 में स्थायी न्यायाधीश बन गए। जनवरी 2019 में सुप्रीम कोर्ट में जज बने।

 

केजरीवाल को दी थी अंतरिम जमानत

सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान जस्टिस खन्ना ने कई ऐतिहासिक फैसले सुनाए। इसमें चुनाव में ईवीएम की उपयोगिता बनाए रखना, चुनावी बांड योजना को खारिज करना, अनुच्छेद-370 के निरस्तीकरण के फैसले को कायम रखना शामिल है। इसके अलावा दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अंतरिम जमानत भी जस्टिस खन्ना ने ही दी थी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें