Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इस फिल्म से रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे मिथुन चक्रवर्ती, दर्शकों ने शीशे तोड़ दिए थे

बॉलीवुड के मशहूर स्टार मिथुन चक्रवर्ती को इस बार सिनेमा के सबसे बड़े पुरस्कार दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। ऐसे में आज हर कोई मिथुन के बारे में जानने को उत्सुक है। हम आपको इस आर्टिकल में आज बताने जा रहे हैं कि किस तरह से मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड में रातोंरात एक फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे।

- Advertisement -

ये साल था 1979 का और महीना था जून। बंबई में एक तरफ मॉनसून की बारिश हो रही थी तो दूसरी तरफ मिथुन पर कामयाबी झूम के बरस रही थी। एक फिल्म आई थी ‘सुरक्षा’। इस फिल्म ने मिथुन को रातोंरात स्टार बना दिया था। जासूसी उपन्यासों का उस दौर में खूब चलन था और उसी पर बनी यह फिल्म छा गई थी।

फिल्म के रिलीज के दिन खुद मिथुन एक थिएटर में लोगों का रिस्पांस देखने गए थे। थिएटर बाहर से खाली था। मिथुन को लगा कि कोई फिल्म नहीं देख रहा है लेकिन वो गलत थे। दर्शक तो अंदर थे और बड़ी संख्या में थे। मिथुन अपने दोस्तों के साथ गए थे। मैनेजर मिथुन को पहचान गया। वो उन्हें लेकर अंदर गया तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। सभी मिथुन के सामने डांस करने लगे। कई लड़के सीटियां बजाने लगे। दोस्त जल्दी से मिथुन को लेकर वहां से निकला और मैनेजर के केबिन में चला गया।

मैनेजर के केबिन में जब घुस गए लोग

दर्शक अब अपने स्टार से मिलने के लिए बेकाबू होने लगे। वे मैनेजर के केबिन में घुसने लगे। जब केबिन नहीं खुला तो दर्शकों ने शीशे ही तोड़ दिए। मैनेजर भी समझ गया कि हिंदी सिनेमा में कोई नया सुपरस्टार आ गया है जिसके डांस मूव्स की दुनिया दीवानी होने वाली है। फिर क्या था उसने सबको मिलवाया और खुद भी मिथुन के साथ फोटो खींचवा ली। उस पूरी रात मिथुन सो नहीं पाए थे। अगली सुबह हर अखबार की हेडलाइंस मिथुन दा ही थे।

यह भी पढ़ें: मिथुन को मिलेगा दादा साहब फाल्के पुरस्कार

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें