Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टी 20 वर्ल्ड कप: क्या 17 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी रोहित सेना, क्या कहते हैं आंकड़े और खिलाड़ियों के प्रदर्शन

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम घोषित कर दी है। भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उतरेगा। पिछले साल रोहित की अगुआई में टीम ने घरेलू मैदान पर खेले गए वनडे विश्व कप का फाइनल खेला था जहां टीम फाइनल में हार गई थी। आखिरी बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वनडे विश्व कप का खिताब जीता था, जबकि टीम 2007 के बाद से अब तक कभी टी20 विश्व कप नहीं जीत सकी है। ऐसे में क्या ये टीम 17 साल के सूखे को खत्म कर पाएगी, चलिए सभी खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं।

- Advertisement -

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं। रोहित के नाम टी20 में पांच शतक और 29 अर्धशतक हैं। टी20 विश्व कप में रोहित ने 39 मैचों में 34.39 की औसत से 963 रन बनाए हैं। आईपीएल 2024 के प्रदर्शन की बात करें तो रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक अच्छी बल्लेबाजी की है और 160.30 की स्ट्राइक रेट से 311 रन बनाए हैं।

विराट कोहली का प्रदर्शन इस वैश्विक टूर्नामेंट में हमेशा ही खास रहा है। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी20 विश्व कप में कोहली ने 27 मैचों में 1141 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.30 का रहा है।

युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार टी20 विश्व कप में शिरकत करेंगे। 22 साल के यशस्वी ने पिछले साल खेल के सबसे प्रारूप में भारत के लिए डेब्यू किया था। यशस्वी पर टी20 विश्व कप में टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।

टी20 के शीर्ष बल्लेबाजों में शामिल सूर्यकुमार यादव पर ऊपरी क्रम की जिम्मेदारी रहेगी। सूर्यकुमार ने टी20 में चार शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं. पंत अब तक अपने करियर में सात टी20 विश्व कप के मुकाबले खेल चुके हैं और इस दौरान उन्होंने 87 रन बनाए हैं।

दूसरे विकेटकीपर के तौर पर सैमसन के नाम की काफी चर्चा हुई थी. यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें आईपीएल में खेलने का ईनाम मिला है। सैमसन अपने करियर में पहली बार टी20 विश्व कप खेलेंगे। पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल होने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी टी20 विश्व कप से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने 16 मैचों में 243 रन बनाए हैं और उनके नाम 13 विकेट भी हैं।

आईपीएल में आक्रमक बल्लेबाजी से ध्यान अपनी ओर खींचने वाले शिवम दुबे आखिरकार टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। शिवम को रिंकू सिंह पर प्राथमिकता दी गई और इसका सबसे बड़ा कारण उनका बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी कर पाना भी है।

भारत के सबसे अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा हमेशा ही टीम के एक्स फैक्टर रहे हैं। उन्होंने हर प्रारूप में टीम का प्रतिनिधित्व किया है। अक्षर पटेल के पास टी20 प्रारूप में खलने का अच्छा अनुभव है और वह गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी भूमिका अदा करने में सक्षम हैं।

कलाई के स्पिनर कुलदीप लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वह मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में शामिल हैं। टी20 प्रारूप में भारत के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक चहल आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल एकमात्र गेंदबाज हैं जिनके नाम आईपीएल में 200 विकेट दर्ज हैं।

पिछले टी20 विश्व कप टीम में हिस्सा रहे अर्शदीप इस बार भी वैश्विक टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। भारत के सबसे प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आगे दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए टिक पाना आसान नहीं होता।

सिराज आईपीएल के मौजूदा सीजन में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। आरसीबी के लिए खेलने वाले सिराज ने फिलहाल नौ मैचों में छह विकेट लिए हैं और काफी महंगे साबित हो रहे हैं। सिराज के पास भारत के लिए टी20 प्रारूप में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है और उन्होंने अब तक सिर्फ 10 मैच ही खेले हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें