Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

क्या एक बार फिर भारत जीतेगा T20 वर्ल्ड कप का खिताब, फाइनल में चलेगा विराट का बल्ला?

भारतीय टीम टी 20 वर्ल्ड के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 68 रनों से रौंदकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई है। ऐसे में 2007 के बाद अब भारत के पास एक बार फिर मौका है टी 20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करने का। क्या रोहित सेना यह कर पाने में सफल हो पाएगी? फाइनल में भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है। दक्षिण अफ्रीका इससे पहले कभी भी किसी आईसीटी टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेली है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी है।

- Advertisement -

इससे पहले गुरुवार को हुए सेमीफाइनल की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सभी को चौंका दिया था। टॉस हारने के बाद खुद रोहित शर्मा ने कहा कि वह पहले बल्लेबाजी ही करना चाहते थे। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 172 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड 16.4 ओवर में मात्र 103 रनों पर सिमट गई।

भारत की तरफ से अक्षर पटेल और कुलदीप ने तीन-तीन और जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही भारत ने इंग्लैंड से एडिलेड में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का बदला भी ले लिया जहां इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

भारत अब 29 जून को बारबाडोस के मैदान में साउथ अफ्रीका से फाइनल खेलेगा जहां टीम पूरी कोशिश करेगी कि वह वर्ल्ड कप जीत कर ही स्वदेश लौटे। गर ऐसा हुआ तो भारत 16 साल बाद फिर से T20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी घर लेकर आएगी ।

इस बीच विराट कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि भारतीय टीम अभी भी विराट के साथ खड़ी है। सेमीफाइनल जीतने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कप्तान रोहित शर्मा से विराट कोहली की खराब फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो उनका जवाब था, हम सभी उसकी क्लास जानते हैं और जब आप पिछले 15 साल से खेल रहे हैं तो तो फॉर्म कभी समस्या नहीं रही है । एक अच्छे कप्तान का फर्ज निभाते हुए रोहित ने कोहली का पूरा बचाव किया और कहा कि मेरे ख्याल से फाइनल के लिए उसने खुद को बचा कर रखा है। अगर विराट कोहली की फॉर्म की बात करें तो उनके बल्ला से अभी तक कुछ खास रन नहीं बरसे हैं। T20 वर्ल्ड कप में अभी तक उन्होंने 7 मैचों में सिर्फ 75 रन बनाए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें