Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

T20 World Cup: सुपर 8 में आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा भारत, टीम से ये खिलाड़ी होगा बाहर, जानें कौन आएगा अंदर

टी 20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में आज भारत का पहला मुकाबला है। भारत आज अफगानिस्तान से भिड़ेगा। भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे वारबाडोस के किंग्सटन में यह मैच खेला जाए‌गा। भारतीय टीम के लिए यह मैदान अनलकी रहा है। भारत ने अब तक यहां 2 टी 20 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में उसे हार का सामना करना पडा है। लेकिन आज रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया जरूर इस इतिहास को पलटने की कोशिश करेगी और यहां जीत दर्ज करना चाहेगी। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के प्लेइंग 11 में भी कुछ अहम बदलाव हो सकते हैं।

- Advertisement -

दरअसल, बारबाडोस की पिच स्पिनर्स को काफी मदद देती है। यही वजह है कि भारत यहां एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ मुकाबले में उतरेगा। माना जा रहा है कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया जाएगा। इस मैदान पर आखिरी मुकाबला 8 जून को खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एडम जाम्पा प्लेयर ऑफ द मैच चुने गये थे। उस मैच में इंग्लैंड ने शुरुआती ओवर स्पिनर मोईन अली और विल जैक्स से कराए थे। स्पिनर आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने भी गेंदबाजी की थी और ये सफल भी रहे थे। इसी कारण से माना जा रहा है कि भारत भी इस मैच में तीन स्पिनर के साथ उतरेगा।

ऐसे में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 की बात करें तो फिर इस मैच में आपको कुलदीप यादव ही एकमात्र बदलाव के रूप में दिखेंगे। सिराज की जगह कुलदीप टीम में आएंगे। ऐसे में टीम के पास तीन स्पिनर होंगे जिसमें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल पहले से खेल रहे हैं। तेज गेंदबाजी का जिम्मा बुमराह और अर्शदीप के पास होगा जो अब तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते आए हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें