Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

T20 World Cup: सुपर 8 में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से, सेमीफाइनल के लिए, बारिश डालेगी खलल?

टी 20 वर्ल्ड कप में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से है। सुपर 8 के अपने इस दूसरे मुकाबले को जीतकर भारत सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगा। पहला मुकाबला भारत अफगानिस्तान से जीत चुका है। आज भारत अगर जीत जाता है तो फिर उसका सेमीफाइनल में जाना तय है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ में खेला जाएगा। भारत का इस टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने फिलहाल अपने सभी मुकाबले जीते हैं।

- Advertisement -

भारत ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ की थी जहां टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराया था और फिर सह मेजबान अमेरिका को मात देकर सुपर आठ चरण के लिए क्वालिफाई किया था। भारत का कनाडा के खिलाफ ग्रुप चरण का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत दर्ज की।

बांग्लादेश को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सुपर आठ के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और टीम अगर भारत के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी तो उसके लिए आगे के दरवाजे बंद हो जाएंगे। भारतीय प्रशंसकों के लिए राहत की बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान शनिवार को एंटीगुआ में बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के अनुसार, मैच के दौरान बारिश की संभावना 23 प्रतिशत है और सारे दिन मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है। ऐसे में फैंस को पूरे 40 ओवर का खेल देखने मिलेगा। भारतीय टीम अगर इस मैच को जीतने में सफल रही तो सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत कर लेगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें