Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टी-20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान को धूल चटाने वाले अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर कौन हैं?

अमेरिका ने टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-ए के मैच में पाकिस्तान को सुपरओवर में हराकर इतिहास रच दिया। इस मुकाबले में हीरो बनकर उभरे हैं भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर सौरभ नेत्रवलकर। यह मुकाबला टेक्सास के ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया।

- Advertisement -

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए। जवाब में अमेरिका की टीम भी 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 159 रन बना सकी। कप्तान मोनांक पटेल ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। इसके तरह मैच सुपर ओवर में पहुंचा। अमेरिका ने सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम छह गेंद पर 13 रन ही बना सकी।

सुपर ओवर में पाकिस्तान के तरफ से मोहम्मद आमिर ने गेंदबाजी की और खूब एक्स्ट्रा रन लुटाए। वहीं, अमेरिका की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पाकिस्तान को सिर्फ 13 रन बनाने दिया और साथ ही इफ्तिखार अहमद को पवेलियन भी भेजा। यही मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ ने सुपरओवर से पहले अपने कोटे के चार ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवर में मात्र 18 रन खर्च किए थे और मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के दो विकेट भी झटके थे। अमेरिका के लिए वह मैच विनर बनकर उभरे। हालांकि, यह बात जानकर आपको आश्चर्य होगा कि सौरभ भारत के लिए भी अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं। हालांकि, बेहतर मौके के लिए उन्होंने अमेरिका का रुख किया था।

32 साल के सौरभ ने सुपरओवर में गजब की गेंदबाजी की और 19 रन नहीं बनाने दिया। बाएं हाथ के मध्यम तेज गति के गेंदबाज सौरभ का जन्म 1991 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने 2008-09 कूच बेहार ट्रॉफी में छह मैचों में 30 विकेट लिए थे। इसके बाद उनका चयन 2010 अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में हुआ था। विश्व कप से ठीक पहले वह दक्षिण अफ्रीका में त्रिकोणीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

इसके बाद न्यूजीलैंड में हुए 2010 अंडर-19 विश्व कप में सौरभ- केएल राहुल, जयदेव उनादकट और मयंक अग्रवाल के साथ टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे। हालांकि, उस अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम प्लेऑफ राउंड से बाहर हो गई थी। अंडर-19 विश्व कप 2010 में सौरभ ने छह मैचों में नौ विकेट लिए थे। 25 रन देकर तीन विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। वहीं, उनका इकोनॉमी रेट 3.11 का रहा था। सौरभ के अलावा बाकी तीन खिलाड़ियों ने तो सीनियर टीम इंडिया में जगह बना ली, लेकिन सौरभ चूक गए। इसके बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी समेत बाकी भारतीय घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया। हालांकि, कुछ बेहतर पाने के लिए वह अमेरिका शिफ्ट हो गए और तब से अमेरिका का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह अमेरिकी टीम के कप्तान भी रह चुके हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें