Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जिन्हें खुश करने के लिए मुझे देश से निकाला…आज उनके कारण ही….तसलीमा ने ली शेख हसीना पर चुटकी

जिन इस्लामिक कट्टरपंथियों को खुश करने के लिए 1999 में मुझे देश से निकाला गया था, आज उन्हीं इस्लाम समर्थकों की वजह से शेख हसीना को देश छोड़कर भारत में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा है। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि प्रख्यात लेखिका तस्मीमा नसरीन ने कही है। बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की निर्वासित लेखिका तस्मीमा नसरीन ने शेख हसीना पर चुटकी ली है। उन्होंने पूर्व पीएम शेख हसीना के देश छोड़कर भारत में शरण लेने को एक विडंबना बताया। नसरीन ने कहा कि जिन इस्लामिस्टों के कहने पर मुझे देश से बाहर निकाला था, आज उन्हीं ने हसीना को देश छोड़ने के लिए मजबूर किया है।

- Advertisement -

बता दें कि इस समय बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच पूर्व पीएम हसीना को भी अपना देश छोड़ना पड़ा है। आंदोलनकारियों ने उनके पीएम आवास पर कब्जा कर लिया है। फिलहाल वो भारत में शरण ली हुई हैं। वे लंदन में शरण लेना चाहती थीं लेकिन ब्रिटेन ने मौजूदा हालात में उन्हें सुरक्षा देने से मना कर दिया है। ऐसे में अभी वे भारत में ही रूकेंगी। तस्लीमा नसरीन ने कहा कि हसीना को इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़ना पड़ा। वह अपनी स्थिति के लिए खुद जिम्मेदार हैं। उन्होंने इस्लामवादियों को विकसित किया। उन्होंने अपने लोगों को भ्रष्टाचार में शामिल होने दिया। अब बांग्लादेश को पाकिस्तान की तरह नहीं बनना चाहिए। सेना को शासन नहीं करना चाहिए। राजनीतिक दलों को लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता लानी चाहिए।

अब चलिए यह भी जान लीजिए कि तस्लीमा को क्यों छोड़ना पड़ा था बांग्लादेश, दरअसल, तस्लीमा नसरीन की 1994 में एक किताब आई थी नाम था “लज्जा”। इस किताब के आने के बाद इस्लामिक कट्टरपंथी संगठनों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने लगी और उन्हें बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर होना पड़ा। सरकार ने भी उनका साथ नहीं दिया बस्कि उनकी पुस्तक को बांग्लादेश में प्रतिबंधित कर दिया गया था, लेकिन यह किताब अन्य देशों में बेस्ट सेलर बनी। तस्लीमा उसके बाद से ही भारत में शरण लेकर रह रही हैं। उन्होंने अपने देश लौटने के कई प्रयास किए लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें