Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

इस टीचर का पढ़ाने का अंदाज है इतना मनोरंजक कि बच्चे कभी आना मिस नही करते स्कूल

बिहार : बच्चों का भविष्य उनकी शिक्षा पर निर्भर होता है और उनकी शिक्षा अध्यापक पर निर्भर करती है। प्राइवेट स्कूलों के अलावा जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं वहां कि शिक्षा व्यवस्था का हाल क्या है ये किसी से छिपा नहीं है। टीचर्स भी मेहनत करने से बचते हैं। लिहाज़ा बच्चे स्कूल से भागने लगते हैं। यही कारण है कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या कम होती जा रहीं है। लेकिन कुछ टीचर ऐसे भी हैं जो बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिए नए तरीके खोजते हैं। ताकि बच्चों का स्कूल के प्रति लगाव बना रहे और वो खुशी-खुशी पढ़ाई में मन लगाएं। ऐसी ही एक जुझारू टीचर का वीडियो वायरल हो रहा है।

- Advertisement -

Video of Teacher Singing And Teaching In Bihar Goes Viral

ट्विटर पर IAS दीपक कुमार सिंह ने एक सरकारी स्कूल का वीडियो शेयर किया। जिसमें महिला टीचर नाच गा कर मस्ती भरे अंदाज में छोटे बच्चों को पढ़ाती और सिखाती नजर आईं वीडियो बिहार के बांका जिले का है। जिसे देख खुद अधिकारी भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए। वीडियो में टीचर की मेहनत और अंदाज खूब पसंद किया जा रहा है।

नाचते-गाते पढ़ाती टीचर का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो बिहार के बांका के एक सरकारी स्कूल का है, जहां पर महिला टीचर बच्चों को पढ़ाने के लिए अनोखा अंदाज अपनाती दिखी। वीडिओ वाली टीचर का नाम खुशबू कुमारी बताया गया,जो बांका के कठौन के एक प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को गाने बजाने और खेलकूद के अंदाज में पढ़ाती और बहुत कुछ सिखाती दिखाई दे रही है। वीडिओ में बच्चों का एक पुराना हिन्दी गाना ‘लुक छुप जाना, मकई का दाना’ सुनाई दे रहा है, जिस पर टीचर बच्चों को अपने साथ शिक्षा में जोड़ती दिखाई दीं। कभी क्लास रूम में तो कभी ग्राउंड में बच्चों के साथ टीचर इसी अंदाज में नजर आईं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें