Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा अब ‘खेलेंगी’ क्रिकेट, RCB ने दी बड़ी जिम्मेदारी !

भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) ने बीते दिनों ही अपने करियर से अलविदा लेने का ऐलान किया था। वह इस महीने आखिरी बार टेनिस कोर्ट पर उतरेंगी। इस बीच क्रिकेट की दुनिया से उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टेनिस के बाद अब वो क्रिकेट में अपना जलवा दिखाएंगी।

- Advertisement -

 

दरअसल, वीमेन प्रीमियर लीग के तहत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की टीम ने सानिया को अपने साथ जोड़ा है। RCB ने उन्हें टीम को चैंपियन बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी है। सानिया को आरसीबी महिला टीम का मेंटॉर बनाया गया है।

 

‘मैं इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने को लेकर उत्सुक हूं’

ज्ञात हो कि,  सानिया को क्रिकेट से प्यार है और उन्हें अक्सर कई बार क्रिकेट स्टेडियम में खेलते हुए भी देखा गया है। उन्होंने अपने बयान में कहा था, “मेंटॉर के तौर पर आरसीबी की महिला टीम से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। भारतीय महिला क्रिकेट ने वीमेन प्रीमियर लीग के साथ एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी कदम का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। आरसीबी और इसके ब्रांड की फिलॉस्पी मेरे दृष्टिकोण से मेल खाती है। मैंने अपने करियर को इसी तरह से आगे बढ़ाया है और यह बताता है कि मैं रिटायरमेंट के बाद खेलों में कैसे योगदान दूंगी।”

यह रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की महिला टीम की पूरी लिस्ट:

1. स्मृति मंधाना (3.40 करोड़ रु)
2. ऋचा घोष (1.90 करोड़ रु)
3. एलिस पैरी (1.70 करोड़ रु)
4. रेणुका सिंह (1.50 करोड़ रु)
5. सोफी डेविने (50 लाख रु)
6. हीथर नाइट (40 लाख रु)
7. मेगन शुट (40 लाख रु)
8. कनिका आहुजा (35 लाख रु)
9. डेन वैन निकर्क (30 लाख रु)
10. एरिन बर्न्स (30 लाख रु)
11. प्रीति बोस (30 लाख रु)
12. कोमल जंजाद (25 लाख रु)
13. आशा शोभना (10 लाख रु)
14. दिशा कासत (10 लाख रु)
15. इंद्राणी राय (10 लाख रु)
16. पूनम खेमनार (10 लाख रु)
17. सहाना पवार (10 लाख रु)
18. श्रेयंका पाटिल (10 लाख रु)

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें