Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

मदुरै में ट्रेन की कोच में सिलेंडर भटने से लगी भयानक आग, 10 यात्रियों की जलकर मौत !

तमिलनाडु के मदुरै में ट्रेन में एक दिलदहला देने वाली घटना हुई है। यहां रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के प्राइवेट कोच में आग लग गई। शनिवार सुबह हुए इस भयानक हादसे में 10 यात्रियों की जलकर मौत हो गई। जबकि 20 से अधिक यात्रियों के झुलसने की खबर सामने आ रही है। जिस प्राइवेट कोच में हादसा हुआ, उसमें 63 यूपी के तीर्थयात्री सवार थे। तीर्थयात्रिओं से भरा ये प्राइवेट कोच 17 अगस्त को लखनऊ से भारत गौरव एक्सप्रेस से जुड़कर दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के लिए रवाना हुआ था।

- Advertisement -

यात्री कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाये थे।

दक्षिण रेलवे के अधिकारी के अनुसार यात्री कोच में अवैध तरीके से गैस सिलेंडर लाये थे। यात्रियों ने सुबह जब कॉफी बनाने के लिए स्टोव जलाया तो सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। अधिकारीयों के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 5.15 बजे मिली। जब ट्रेन मदुरै यार्ड जंक्शन पर रुकी थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने का काम शुरू किया। फायर ब्रिगेड ने सुबह 5.45 बजे आग बुझाने का काम शुरू किया और 7:15 बजे आज पर काबू पाया गया। आग सिर्फ प्राइवेट कोच में लगी थी, दुसरे कोच में फैलने से पहले काबू पा लिया गया। आग की लपटें देख रेलवे ने फौरन पास की बोगियों को अलग कर दिया। ताकि आग उन तक न फैल सके।

मदुरै में ट्रेन में बड़ा हादसा। 

आपको बता दें, IRCTC के अनुसार कोई भी कोंच की बुकिंग करा सकता है। लेकिन इसमें गैस-सिलेंडर ले जाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कोच में अवैध तरीके से यात्री सिलेंडर लेकर गए थे। जिससे इतना बड़ा हादसा हो गया। डीआरएम समेत रेलवे के कई बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे। झुलसे हुए यात्रियों को गवर्नमेंट राजाजी कॉलेज मदुरै में भर्ती करवाया गया है। जिस बोगी में आग लगी वह पूरी तरह से जल चुकी है।

मृतकों के परिवार को रेवले ने 10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। ट्रेन हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। मृतकों के परिवार को 2 लाख रुपए मुआवजा देने की बात कही है। साथ ही स्थानीय अधिकारियों और रेलवे के अधिकारियों के साथ बात कर यूपी के लोगों के उचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। यूपी सरकार ने टोल फ्री नंबर 1070, 94544410813, 9454441075 जारी किया है। मदुरै DRM की ओर से भी हेल्पलाइन नंबर 9360552608, 8015681915 जारी किए गए हैं।

 

 

 

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें