Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

एक्ट्रेस जिसने तलाक में दी 93 लाख की संपत्ति, बेटी की आज़ादी के लिए छोड़ा सबकुछ

Live UP News24 Entertainment Desk: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपनी दमदार एक्टिंग के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं। जहां फिल्मी दुनिया में पुरुष सितारे तलाक के बाद एलिमनी चुकाने के लिए चर्चा में रहते हैं, वहीं श्वेता तिवारी एकमात्र ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने तलाक में अपने पति को करीब 93 लाख रुपये की संपत्ति देकर बेटी की आज़ादी खरीदी थी।

- Advertisement -

श्वेता तिवारी ने साल 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी। इस रिश्ते से दोनों को एक बेटी पलक हुई। हालांकि शादी के कुछ साल बाद दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ गई और 2012 में तलाक हो गया। तलाक के बाद चली लंबी कानूनी लड़ाई में श्वेता ने बेटी की कस्टडी के लिए हरसंभव कोशिश की। अंततः उन्होंने एक फ्लैट, जिसकी कीमत लगभग 93 लाख रुपये थी, अपने पति को देकर मामला सुलझाया।

श्वेता ने एक इंटरव्यू में बताया था, “मैं चौंक गई थी जब राजा ने इस बात पर हामी भरी कि प्रॉपर्टी ले लो और दोनों को जिंदगी से अलग कर दो।” उन्होंने कहा कि उन्होंने ये फैसला सिर्फ इसलिए लिया ताकि उनकी बेटी एक बेहतर माहौल में पल सके।

राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने 2013 में अभिनेता अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा दिन नहीं चला और 2019 में दोनों अलग हो गए। फिलहाल श्वेता तिवारी अकेले अपने बच्चों की परवरिश कर रही हैं। उनकी बेटी पलक तिवारी अब बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं और लगातार चर्चा में बनी रहती हैं।

श्वेता की ये कहानी ना सिर्फ एक मां की ताकत दिखाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की बदलती सोच और आत्मनिर्भरता की मिसाल भी बन चुकी है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें