Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

अयोध्या: सोलर लाइट से रौशन होगी श्रीराम नगरी का एयरपोर्ट, जानें पूरा प्‍लान !

भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (Ayodhya, The City of Shriram) में इस वक्‍त विकास के कई काम चल रहे हैं। अयोध्या में एक तरफ मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का कार्य भी दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन योजनाओं की हमेशा फीडबैक लेते रहते हैं। सीएम के अयोध्‍या दौरों में भी इजाफा हुआ है। इस कारण भी अयोध्या में हजारों करोड़ों रुपये की विकास की योजनाएं धरातल पर परवान चढ़ रही हैं।

- Advertisement -

 

भगवान राम जब अपने गर्भगृह में विराजमान होंगे तो, बड़ी संख्या में बाहर से श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। इसी कारण से यहां एयरपोर्ट का निर्माण तेजी के साथ किया जा रहा है। इस सिलसिले में एक इंटरव्यू के दौरान अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रथम पेज का लगभग 75 फीसदी कार्य पूरा हो गया है।

 

एयरपोर्ट पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

बंसी पहाड़पुर के पत्थरों से बनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर के प्रथम फेज का काम यह काम दिसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही श्रद्धालु अपने आराध्य की नगरी में हवाई यान से दर्शन पूजन कर सकेंगे।

 

महत्वपूर्ण जानकारियां

  • अयोध्या एयरपोर्ट पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
  • एयरपोर्ट की लाइटें सोलर पैनल पर आधारित होंगी।
  • 25 से 50 किलो वाट का सोलर प्लांट एयरपोर्ट में लगाए जायेंगे।
  • इसके अलावा 200 केवीए का एक और सोलर प्लांट एयरपोर्ट परिसर में भी लगाए जायेंगे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें