Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

Mission Majnu: फ़िल्म रिलीज़ हुई हिन्दुस्तान में, कोहराम मचा पाकिस्तान में !

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की आने वाली फ़िल्म मिशन मजनू (Mission Majnu) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। ऐसे में इस फ़िल्म की चर्चा भारत से ज्यादा पाकिस्तान में हो रही है। ज्ञात हो कि, भारत में जहां इस ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है वहीं पाकिस्तान में इस ट्रेलर को काफी जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

- Advertisement -

बर्गर को टोपी पहनाकर कहा – ‘आदाब’

इस फिल्म में अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) नजर आ रहीं हैं। इस फ़िल्म के ट्रेलर में कुछ पाकिस्तानी किरदार भी दिखाए गए हैं। इसको लेकर पाकिस्तान के लोगों ने बॉलीवुड और मिशन मजनू (Mission Majnu) को ट्रोल किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस ट्रेलर में आंखों में सुरमा और टोपी लगाए नजर आ रहे हैं, इसके अलावा वह आदाब और जनाब जैसे शब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। पाकिस्तान के लोगों इस शब्द पर आपत्ति जताई है।

 

विदित हो कि, मिशन मजनू एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रहे हैं। वह अवैध रूप से परमाणु बम बनाने वाले पाकिस्तान के मिशन को असफल करने में लग जाते हैं। सिद्धार्थ अपने मिशन के लिए एक पाकिस्तानी महिला से शादी भी कर लेते हैं। हालांकि मिशन मजनू में पाकिस्तानियों को सिद्धार्थ का कैरेक्टर पसंद नहीं आया है। इस कारणवश सिद्धार्थ मल्होत्रा को खूब ट्रोल किया जा रहा है।

 

पाकिस्तान के एक पिज्जा ब्रांड ने बॉलीवुड को ट्रोल किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाकिस्तानी पिज्जा ब्रांड का एक फोटो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बर्गर को मुस्लिम टोपी पहने हुए दिखाया है। इसके साथ उस कैप्शन में लिखा है- आदाब जनाब! ये एटम चीजियस में बन रहा है। इस बर्गर वाले मीम को लोग भी खूब साझा भी कर रहे हैं। इस सिलसिले में सिद्धार्थ मल्होत्रा की यह फिल्म 20 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें