Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu
Hindi English Marathi Gujarati Punjabi Urdu

जन धन खातों की संख्या 50 करोड़ पार, शून्य बैलेंस अकाउंट के साथ मिले ये फायदे, जानिए डिटेल..!!

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना (Jan Dhan Yojna) के तहत अब तक खोले खातों की संख्या का ब्यौरा दिया है। देश में जन-धन खातों की कुल संख्या 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है। केंद्र की ओर जारी एक बयान में कहा गया कि, बैंकों द्वारा दी गई रिपोर्ट्स के मुताबिक 9 अगस्त 2023 तक जन धन खातों की संख्या 50 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है।

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्रों में खोले गए खातों में कुल जमा राशि 2.03 करोड़ से अधिक है। खास बात ये है कि, इनमें से 56 प्रतिशत खाते महिलाओं से जुड़े हुए खोले गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। और एक बयान में कहा गया कि, इनमें से लगभग 67 प्रतिशत खाते गांवों और छोटे कस्बों में खोले गए हैं। इन खातों में कुल जमा राशि 2.03 लाख करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि इन खातों से लगभग 34 करोड़ रुपे कार्ड मुफ्त जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना खातों में औसत शेष राशि 4,076 रुपये है और इनमें से 5.5 करोड़ से अधिक को (DBT) direct benefit transfer प्राप्त हो रहा है।

 

गांव से लेकर शहर तक हर व्यक्ति का अकाउंट खोलने के लिए पीएम मोदी ने जनधन योजना की शुरआत की थी। आज यह एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुका है। मोदी सरकार ने 2014 में देशभर में करोड़ों लोगों का जनधन खाता खोलने की शुरुआत की थी। अब भी यह प्रक्रिया चल ही रही हैं। पीएमजेडीवाई खाताधारकों को कई लाभ प्रदान करता है। इसके अलावा मुफ्त रुपे डेबिट कार्ड, दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा और 10,000 रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा इसमें शामिल हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

The specified carousel is trashed.

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें